ETV Bharat / state

लग्‍जरी लाइफ जीने की चाहत ने बनाया शराब तस्‍कर, अब पुल‍िस ने मां-बेटे को क‍िया रंगेहाथ ग‍िरफ्तार - Illicit Liquour Seized From Delhi

Illicit Liquour Seized From Delhi: दिल्ली में शराब की तस्करी कर अवैध तरीके से पैसा कमाने वाले मां-बेटे को पुलिस ने नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 29 कार्टन अवैध शराब बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 8:14 PM IST

नई द‍िल्‍ली: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले में सुरक्षा के ल‍िहाज से पुल‍िस पेट्रोल‍िंग और चेक‍िंग को बढ़ा द‍िया गया है. ज‍िला पुल‍िस मुख्‍यालय की ओर से ऑपरेशन व‍िंग को खास तौर पर अलर्ट रहने और इनपुट एकत्र कर क‍िसी भी तरह के अपराध में शाम‍िल अपराध‍ियों को पकड़ने के सख्‍त न‍िर्देश द‍िए गए हैं. अवैध शराब की तस्‍करी रोकने पर व‍िशेष बल द‍िया जा रहा है. इस द‍िशा में काम कर रही ज‍िले के नारकोटिक्स स्क्वाड ने 29 कार्टन अवैध शराब के साथ नंद नगरी इलाके में मां-बेटे को ग‍िरफ्तार क‍िया है.

पुलिस को मिला था इनुपट: नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी जॉय ट‍िर्की के मुताब‍िक, "अवैध शराब की सप्‍लाई रोकने और सप्‍लायरों पर श‍िकंजा कसने का काम ज‍िले के नारकोटिक्स स्क्वाड को सौंपा गया है. नारकोटिक्स स्टाफ को 17 अप्रैल को गश्‍त करते हुए इनुपट म‍िला था क‍ि नंद नगरी थानांतर्गत क्षेत्र में अवैध शराब बेची जा रही है. इस इनपुट को पुख्‍ता करते हुए नारकोटिक्‍स टीम ने नंद नगरी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान एक मह‍िला और उसके बेटे को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया."

यह भी पढ़ें: मोबाइल स्‍नैचर्स ने शख्‍स को मारा चाकू, घायल शख्स ने क‍िया लुटेरों का पीछा, स्‍नैचर गिरफ्तार

दोनों की 10 मामलों में संलिप्तता पाई गई: पुल‍िस पूछताछ के दौरान मां-बेटे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि वो अपनी लाइफ को शानदार तरीके से जीने के ल‍िए आसान तरीके से पैसा कमाना चाहते थे. इस गोरखधंधे में उनको उचित मार्जिन म‍िलता है और खासकर त्योहारी सीजन के दौरान यह बढ़ जाता है. पुल‍िस ने जब मह‍िला का सत्‍यापन क‍िया तो उसकी आबकारी अधिनियम के तहत 10 मामलों में संलिप्तता पाई गई. वहीं, पुल‍िस अन्‍य दूसरों मामलों में भी उसकी संलिप्तता का पता लगाने की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- शाहदरा में कुख्‍यात लुटेरा और माल खरीदने वाला र‍िसीवर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

नई द‍िल्‍ली: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले में सुरक्षा के ल‍िहाज से पुल‍िस पेट्रोल‍िंग और चेक‍िंग को बढ़ा द‍िया गया है. ज‍िला पुल‍िस मुख्‍यालय की ओर से ऑपरेशन व‍िंग को खास तौर पर अलर्ट रहने और इनपुट एकत्र कर क‍िसी भी तरह के अपराध में शाम‍िल अपराध‍ियों को पकड़ने के सख्‍त न‍िर्देश द‍िए गए हैं. अवैध शराब की तस्‍करी रोकने पर व‍िशेष बल द‍िया जा रहा है. इस द‍िशा में काम कर रही ज‍िले के नारकोटिक्स स्क्वाड ने 29 कार्टन अवैध शराब के साथ नंद नगरी इलाके में मां-बेटे को ग‍िरफ्तार क‍िया है.

पुलिस को मिला था इनुपट: नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी जॉय ट‍िर्की के मुताब‍िक, "अवैध शराब की सप्‍लाई रोकने और सप्‍लायरों पर श‍िकंजा कसने का काम ज‍िले के नारकोटिक्स स्क्वाड को सौंपा गया है. नारकोटिक्स स्टाफ को 17 अप्रैल को गश्‍त करते हुए इनुपट म‍िला था क‍ि नंद नगरी थानांतर्गत क्षेत्र में अवैध शराब बेची जा रही है. इस इनपुट को पुख्‍ता करते हुए नारकोटिक्‍स टीम ने नंद नगरी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान एक मह‍िला और उसके बेटे को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया."

यह भी पढ़ें: मोबाइल स्‍नैचर्स ने शख्‍स को मारा चाकू, घायल शख्स ने क‍िया लुटेरों का पीछा, स्‍नैचर गिरफ्तार

दोनों की 10 मामलों में संलिप्तता पाई गई: पुल‍िस पूछताछ के दौरान मां-बेटे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि वो अपनी लाइफ को शानदार तरीके से जीने के ल‍िए आसान तरीके से पैसा कमाना चाहते थे. इस गोरखधंधे में उनको उचित मार्जिन म‍िलता है और खासकर त्योहारी सीजन के दौरान यह बढ़ जाता है. पुल‍िस ने जब मह‍िला का सत्‍यापन क‍िया तो उसकी आबकारी अधिनियम के तहत 10 मामलों में संलिप्तता पाई गई. वहीं, पुल‍िस अन्‍य दूसरों मामलों में भी उसकी संलिप्तता का पता लगाने की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- शाहदरा में कुख्‍यात लुटेरा और माल खरीदने वाला र‍िसीवर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.