ETV Bharat / state

दो मासूम सहित महिला का अपहरण, बंधक बनाकर 3 दिन किया दुष्कर्म, बस कंडक्टर गिरफ्तार - Morena Women Molestation Case - MORENA WOMEN MOLESTATION CASE

मुरैना में अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है. शख्स ने महिला को बंधक बनाकर 3 दिन तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान कंडक्टर ने महिला के बच्चों को भी बंधक बनाकर रखा था.

MORENA WOMEN MOLESTATION CASE
बंधक बनाकर 3 दिन किया दुष्कर्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 6:48 PM IST

मुरैना: जिले के कैलारस थाना पुलिस ने दो मासूम बच्चों सहित महिला का अपहरण करने के आरोप में शख्श को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से महिला और उसके दो मासूमों को मुक्त कराया है. बच्चें को दिखाने कैलारस जा रही महिला को बस कंडक्टर ने कैलारस नहीं उतरने दिया और उसे जबरन मुरैना शहर लेकर पहुंचा. महिला को तीन दिन तक बंधक बना कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर सूरज चौहान के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बंधक बनाकर 3 दिन किया दुष्कर्म (ETV Bharat)

पत्नी नहीं पहुंची घर, पति ने दर्ज कराया मामला

जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र की एक महिला 6 अगस्त को अपने बच्चे को कैलारस कस्बे में दिखाने ला रही थी, लेकिन जिस बस से महिला कैलारस आ रही थी. उसी बस के कंडक्टर ने महिला को बस स्टैंड पर नहीं उतरने दिया. कंडक्टर सूरज चौहान निवासी ब्रजगढ़ी महिला को जबरन अपने साथ मुरैना ले गया. इसके बाद शख्स ने महिला को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा. उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसका खुलासा तब हुआ, जब महिला शाम को घर नहीं लौटी तो उसके पति ने कैलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

यहां पढ़ें...

विदिशा में स्कूली छात्रा से हैवानियत, डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती, आरोपियों में 80 साल का बुजुर्ग भी

रीवा में नाबालिग ने गंदे वीडियो देखकर छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार, मां के सामने गला घोंटा

अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में कंडक्टर

जिसके बाद पुलिस ने महिला की लोकेशन सर्च करना शुरू की. जिसमें महिला की लोकेशन पुलिस को मुरैना में मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीती रात अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में कंडक्टर के कब्जे से महिला को बरामद किया. कंडक्टर के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज करके सूरज चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले को लेकर के कैलारस थाना प्रभारी सुनील खैमरिया ने बताया है कि, 'महिला को जबरन ले जाने वाले बस कंडक्टर के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि शख्स ने महिला को धमकाकर दुष्कृत्य भी किया. पुलिस ने शख्स को मुरैना से गिरफ्तार कर महिला व बच्चों को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया है.'

मुरैना: जिले के कैलारस थाना पुलिस ने दो मासूम बच्चों सहित महिला का अपहरण करने के आरोप में शख्श को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से महिला और उसके दो मासूमों को मुक्त कराया है. बच्चें को दिखाने कैलारस जा रही महिला को बस कंडक्टर ने कैलारस नहीं उतरने दिया और उसे जबरन मुरैना शहर लेकर पहुंचा. महिला को तीन दिन तक बंधक बना कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर सूरज चौहान के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बंधक बनाकर 3 दिन किया दुष्कर्म (ETV Bharat)

पत्नी नहीं पहुंची घर, पति ने दर्ज कराया मामला

जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र की एक महिला 6 अगस्त को अपने बच्चे को कैलारस कस्बे में दिखाने ला रही थी, लेकिन जिस बस से महिला कैलारस आ रही थी. उसी बस के कंडक्टर ने महिला को बस स्टैंड पर नहीं उतरने दिया. कंडक्टर सूरज चौहान निवासी ब्रजगढ़ी महिला को जबरन अपने साथ मुरैना ले गया. इसके बाद शख्स ने महिला को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा. उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसका खुलासा तब हुआ, जब महिला शाम को घर नहीं लौटी तो उसके पति ने कैलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

यहां पढ़ें...

विदिशा में स्कूली छात्रा से हैवानियत, डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती, आरोपियों में 80 साल का बुजुर्ग भी

रीवा में नाबालिग ने गंदे वीडियो देखकर छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार, मां के सामने गला घोंटा

अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में कंडक्टर

जिसके बाद पुलिस ने महिला की लोकेशन सर्च करना शुरू की. जिसमें महिला की लोकेशन पुलिस को मुरैना में मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीती रात अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में कंडक्टर के कब्जे से महिला को बरामद किया. कंडक्टर के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज करके सूरज चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले को लेकर के कैलारस थाना प्रभारी सुनील खैमरिया ने बताया है कि, 'महिला को जबरन ले जाने वाले बस कंडक्टर के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि शख्स ने महिला को धमकाकर दुष्कृत्य भी किया. पुलिस ने शख्स को मुरैना से गिरफ्तार कर महिला व बच्चों को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.