ETV Bharat / state

30 गांवों का शहर से कटा कनेक्शन, भारी बारिश से लबालब हुई सोन नदी - Morena Water Level Increased

मुरैना में बारिश के बाद नदी पर बनाए गए पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे लोगों का आवागमन ठप हो गया है और करीब 30 गांवों का मुख्यालय से कनेक्शन कट गया है. बताया जा रहा पुल के ऊपर 10 फीट से अधिक पानी भर गया है.

MORENA ROAD BLOCKED IN FLOOD
नदी पर बनाए गए पुल के ऊपर बह रहा है पानी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 10:38 PM IST

मुरैना। रीझौनी और पाडौली के बीच बने सोन नदी के रपटे पर सोमवार को लगभग 10 फीट तक पानी भर गया, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पानी से गुजरते हुए रपटा पार करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि हर बार बारिश के समय में यह समस्या बनी रहती है, लेकिन इस ओर किसी भी शासन और प्रशासन का ध्यान नहीं है और इसके निराकरण का कोई पहल नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर आक्रोशित हैं.

पुल के ऊपर 10 फीट से अधिक भर गया है पानी (ETV Bharat)

30 गांवों का मुख्यालय से कनेक्शन कट

कैलारस तहसील क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी का पानी पुल के ऊपर 10 फीट तक भर गया. जिससे 25 से 30 गांव का संपर्क कैलारस मुख्यालय से टूट गया है. बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. खेरा और मालिवाजना गांव के बीच का रपटा काफी डाउन एरिया में है और नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्राम पंचायत रीझौनी और पाडौली के बीच बने सोन नदी के रपटे पर 15 से 18 फीट पानी बढ़ गया है. वहीं, ब्रह्मबाजना पुल से 8-10 फीट ऊपर पानी बह रहा है.

MORENA WATER FLOWING OVER BRIDGE
30 गांवों का मुख्यालय से कनेक्शन कटा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

खरगोन के पहाड़ी क्षेत्र में जोरदार बारिश, रूपारेल नदी में बाढ़ से फंसे सैकड़ों लोग

बाढ़ आपदा को लेकर SDRF ने किया मॉक ड्रिल, किले की दीवार में फंसे शख्स को बचाया, देखें वीडियो

इन गांवों के ग्रामीण हो रहे परेशान

रीझौनी और पाडौली के बीच बने सोन नदी के रपटे पर पानी अधिक भर जाने के कारण मालिवाजना, पोखरपुरा, सासवाईपुरा, अरोदा, गड़ीपुरा, डमेजर, बलूपुरा, ठंडसोरा का पुरा, ब्रह्मवाजना, लेड़ीपुरा, रीझौनी, पाडोली, कमलापुरा, बूढ़सिथरा, विरावली, किरावली मानगढ़, बराहाना, किसरोली, कटीलापुरा, फुलोंदा, काछिपुरा, डाडेपुरा सहित कई अन्य गांव के ग्रामीण परेशान है. लोगों का आवागमन बन्द हो गया है. पिछले कई दिनों से यही स्थिति बनी हुई है और लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है.

मुरैना। रीझौनी और पाडौली के बीच बने सोन नदी के रपटे पर सोमवार को लगभग 10 फीट तक पानी भर गया, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पानी से गुजरते हुए रपटा पार करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि हर बार बारिश के समय में यह समस्या बनी रहती है, लेकिन इस ओर किसी भी शासन और प्रशासन का ध्यान नहीं है और इसके निराकरण का कोई पहल नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर आक्रोशित हैं.

पुल के ऊपर 10 फीट से अधिक भर गया है पानी (ETV Bharat)

30 गांवों का मुख्यालय से कनेक्शन कट

कैलारस तहसील क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी का पानी पुल के ऊपर 10 फीट तक भर गया. जिससे 25 से 30 गांव का संपर्क कैलारस मुख्यालय से टूट गया है. बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. खेरा और मालिवाजना गांव के बीच का रपटा काफी डाउन एरिया में है और नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्राम पंचायत रीझौनी और पाडौली के बीच बने सोन नदी के रपटे पर 15 से 18 फीट पानी बढ़ गया है. वहीं, ब्रह्मबाजना पुल से 8-10 फीट ऊपर पानी बह रहा है.

MORENA WATER FLOWING OVER BRIDGE
30 गांवों का मुख्यालय से कनेक्शन कटा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

खरगोन के पहाड़ी क्षेत्र में जोरदार बारिश, रूपारेल नदी में बाढ़ से फंसे सैकड़ों लोग

बाढ़ आपदा को लेकर SDRF ने किया मॉक ड्रिल, किले की दीवार में फंसे शख्स को बचाया, देखें वीडियो

इन गांवों के ग्रामीण हो रहे परेशान

रीझौनी और पाडौली के बीच बने सोन नदी के रपटे पर पानी अधिक भर जाने के कारण मालिवाजना, पोखरपुरा, सासवाईपुरा, अरोदा, गड़ीपुरा, डमेजर, बलूपुरा, ठंडसोरा का पुरा, ब्रह्मवाजना, लेड़ीपुरा, रीझौनी, पाडोली, कमलापुरा, बूढ़सिथरा, विरावली, किरावली मानगढ़, बराहाना, किसरोली, कटीलापुरा, फुलोंदा, काछिपुरा, डाडेपुरा सहित कई अन्य गांव के ग्रामीण परेशान है. लोगों का आवागमन बन्द हो गया है. पिछले कई दिनों से यही स्थिति बनी हुई है और लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.