मुरैना। ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के शिखर की ओर बढ़ रहा है. मेक-इन-इंडिया के तहत भारत ने विश्व में धूम मचा दी है. यही नहीं पीएम मोदी ने राजनीति के कल्चर को बदल दिया है. केन्द्र सरकार का दूसरा कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है. इस पूरे कार्यकाल के दौरान मोदी बिना छुट्टी लिए देश सेवा कर रहे हैं.'' यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार को मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. वे ट्रांजिट विजिट पर मुरैना पहुंचे थे. यहां पर बीजेपी के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद आरएसएस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए.
मुरैना में अत्याधुनिक पार्टी कार्यालय का निर्माण
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शनिवार को ट्रांजिट विजिट पर मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने सवसे पहले बीजेपी के निर्माणाधीन जिला कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, ''कार्यकर्ताओं के सहयोग से मुरैना में अत्याधुनिक पार्टी कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. समय की मांग के अनुरूप इस कार्यालय में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. आज में इसको देखने के लिए आया हूँ. लोकसभा चुनाव तक यह बिल्डिंग कंपलीट हो जाएगी.''
68 फीसदी वोट बीजेपी का लक्ष्य
वीडी शर्मा ने लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि, ''चुनाव के लिए संगठन विशेष तौर पर अपनी रणनीतिक तैयारी करता है. चुनाव जीतने के लिए हमारा लक्ष्य है कि, हम हर बूथ पर चुनाव जीते. पिछले लोकसभा चुनाव में हमको 58 प्रतिशत वोट मिला था. इस बार हमारा लक्ष्य है कि 10 फीसदी वोट बड़े यानी कि 68 फीसदी वोट बीजेपी को मिलें. इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे, केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.''
अनर्गल बयानबाजी करते हैं दिग्विजय सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि, ''वे सोनिया गांधी की नजर में अपने नंबर बढ़ाने के लिए इस तरह की अनर्गल बयानबाजी करते है.'' उन्होंने पीएम मोदी के झाबुआ दौरे पर चर्चा करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झाबुआ में एक भव्य जनजातीय रैली को संबोधित करने आ रहे हैं. हम सब इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं.'' भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने कहा कि ''रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश राममय हो गया है. यह पीएम नरेन्द्र मोदी का चमत्कार ही है, कि जम्मू-कश्मीर में फारुख अब्दुल्ला जैसे नेता भगवान राम के भजन गा रहे हैं.''
Also Read: |
भाजपा का गांव चलो अभियान
लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी चयन के सवाल पर शर्मा ने कहा कि ''चुनाव में जीत ही प्रत्याशी के चयन का पैमाना होगा. लोक चुनाव में 68 प्रतिशत वोट हासिल करना भाजपा का लक्ष्य है. जिसके लिए भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एक प्रवासी और एक अन्य कार्यकर्ता गांव में प्रवास करेंगे. इस बहुआयामी अभियान के तहत मध्यप्रदेश के 53 हजार 136 गांवों एवं नगरों के 1700 वार्डों मेें 1 लाख 25 हजार कार्यकर्ता पहुंचकर प्रवास करेंगे.'' बीड़ी शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, मुरैना-श्योपुर लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया उपस्थित थे.