मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण बैरियर बस स्टैंड से बड़ी संख्या में खटारा बसें लोगों के लिए मुसीबतें बन रही हैं. शुक्रवार को एक बस के अनियंत्रित होने से बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां अनियंत्रित बस ने दो बाइकों को कुचलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही इस हादसे में सब्जी बेच रहा एक युवक भी बाल-बाल बचा.
अनियंत्रित बस ने दो बाइकों को कुचला
बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह मुरैना से सुमावली की तरफ जाने वाली बस सवारी भरकर जाने के लिए तैयार थी, लेकिन स्टार्ट नहीं हो रही थी. जब बस को धक्का देकर स्टार्ट किया गया तो बस बेकाबू हो गई. इसके बाद बेकाबू बस ने बस स्टैंड परिसर में सब्जी बेच रहे दुकानदारों की दो बाइकों को कुचल दिया, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. साथ ही सब्जी बेंच रहे सौरभ कुशवाह को टक्कर मार दी. बैरियर स्थित सरकारी बस स्टैंड के अंदर आए दिन इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
कुछ दिनों पहले ही हुआ था हादसा
अभी कुछ दिन पूर्व ही बस स्टैंड परिसर में एक अनियंत्रित बस ने सरकारी बस स्टैंड के कार्यालय की बिल्डिंग के पिलर तोड़ दिये थे. इसके बाद वह बस सरकारी हैंडपंप से टकरा गई, जिससे हैंड़पंप भी टूट गया. इस मामले में RTO अर्चना परिहार ने बताया कि ''परिवहन विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है और बसों की फिटनेस भी चेक किए जा रहे हैं. आपके द्वारा जो घटना बताई जा रही है उसको दिखवाते हैं और जल्द ही बस स्टैंड परिसर में बसों को चेक किया जायेगा और उनके खिलाफ कार्रवाही की जायेगी.''
ये भी पढ़ें: मुरैना में मौत का सफर, जितनी सवारी बस के अंदर उतनी ही छत पर, कई लटककर कर रहे यात्रा, जिम्मेदार बेसुध |
खटारा बसों के सहारे क्षेत्र के ग्रामीण
घटना के बाद लोगों ने बताया कि, ''इस बस स्टैंड से कई ग्रामीण क्षेत्रों में बसें चलती हैं, जिनकी स्थिति कंडम है और खटारा बसों का संचालन किया जा रहा है. बिना धक्का लगाए कुछ बसें चलती नहीं हैं और खटारा बसों के कारण कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है.'' परिवहन विभाग के अधिकारी मुरैना बस स्टैंड से संचालित हो रही खटारा बसों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि परिवहन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.