ETV Bharat / state

मुरैना में एक भेड़िये की सर्चिंग में जुटा पूरा गांव, ड्रोन से भी नहीं लगा सुराग तो निकाले हथियार - Morena Hyena Terror

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मुरैना जिले के शिकारपुर गांव में एक भेड़िया ने दहशत फैला रखी है. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर इस भेड़िये की सर्चिंग ड्रोन के जरिए कराई लेकिन नाकामी हाथ लगी. ग्रामीण लाइसेंसी बंदूक और लाठी-डंडे लेकर जंगल में भेड़िये की खोज में जुटे हैं.

Morena Hyena Terror
मुरैना में एक भेड़िये की सर्चिंग में जुटा पूरा गांव (ETV BHARAT)

मुरैना। जिले के अंबाह-पोरसा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक खत्म नहीं हुआ कि अब जिला मुख्यायल से सटे शिकारपुर गांव के आसपास भेड़िया ने दहशत फैला दी है. इलाके में 4-5 दिन से ग्रामीण भेड़िये की चहलकदमी से भयभीत हैं. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी. लेकिन वन विभाग की टीम औपचारिकता पूरी करके ही वापस चली गई. अब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भेड़िये की खोज शुरू कर दी है. इसके लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. कुछ ग्रामीण लाइसेंसी हथियार से अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं.

दो शावकों के साथ घूम रही है मादा भेड़िया

शिकारपुर में इन दिनों भेड़िये के डर से लोग अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. वह घर से भी निकलते हैं तो समूह के साथ. उन्हें डर है कि पिछले 5 दिनं से इलाके में घूम रहा दो शावकों के साथ भेड़िया उन पर हमला न कर दे. ग्रामीण कल्ला यादव ने अपने स्तर पर ड्रोन मंगवाकर खेतों की सर्चिंग कराई है. चूंकि खेतों में अरहर-बाजरा की फसल खड़ी है, इसलिए कोई जानवर नजर नहीं आया. कल्ला यादव ने बताया कि हमारे फार्म पर रहने वाले मजदूरों ने भी दो दिन पहले भेड़िया को शावकों के साथ देखा था. संभावना कि मादा भेड़िया अपने बच्चों के साथ खेतों में डेरा जमाए हुए है.

Morena Hyena Terror
भेड़िये की खोज में लाइसेंसी बंदूक भी निकाली (ETV BHARAT)
Morena Hyena Terror
लाठी डंडों से खेतों में बारीकी से भेड़िये की सर्चिंग (ETV BHARAT)
Morena Hyena Terror
खेतों में ग्रामीण कर रहे भेड़िये की तलाशी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

उज्जैन की गलियों में घूम रहा ये विशेष जानवर, वन विभाग का अलर्ट, टीम सर्चिंग में जुटी

शिवपुरी के 3 गांवों में सियारों का आतंक, घर में घुसकर सो रहे लोगों पर हमला

हथियार लेकर खेतों में भेड़िये की सर्चिंग

इसके बाद ग्रामीणों ने अपने लाइसेंसी निजी हथियारों के साथ और लाठी-डंडे ले जाकर खेतों में जाकर सर्चिंग की तो वहां भेड़िये के पगमार्क मिले. ग्रामीण हायना को भगाने के लिए आवाज करने वाला हाथ से बनाया गया हथियार का उपयोग भी कर रहे हैं. इस मामले में ADM सीबी प्रसाद का कहना है "वन विभाग के अधिकारियों से बात करके वहां भिजवाया जायेगा और सर्चिंग कर उस जानवर को पकड़कर गांव से बाहर किया जायेगा."

मुरैना। जिले के अंबाह-पोरसा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक खत्म नहीं हुआ कि अब जिला मुख्यायल से सटे शिकारपुर गांव के आसपास भेड़िया ने दहशत फैला दी है. इलाके में 4-5 दिन से ग्रामीण भेड़िये की चहलकदमी से भयभीत हैं. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी. लेकिन वन विभाग की टीम औपचारिकता पूरी करके ही वापस चली गई. अब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भेड़िये की खोज शुरू कर दी है. इसके लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. कुछ ग्रामीण लाइसेंसी हथियार से अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं.

दो शावकों के साथ घूम रही है मादा भेड़िया

शिकारपुर में इन दिनों भेड़िये के डर से लोग अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. वह घर से भी निकलते हैं तो समूह के साथ. उन्हें डर है कि पिछले 5 दिनं से इलाके में घूम रहा दो शावकों के साथ भेड़िया उन पर हमला न कर दे. ग्रामीण कल्ला यादव ने अपने स्तर पर ड्रोन मंगवाकर खेतों की सर्चिंग कराई है. चूंकि खेतों में अरहर-बाजरा की फसल खड़ी है, इसलिए कोई जानवर नजर नहीं आया. कल्ला यादव ने बताया कि हमारे फार्म पर रहने वाले मजदूरों ने भी दो दिन पहले भेड़िया को शावकों के साथ देखा था. संभावना कि मादा भेड़िया अपने बच्चों के साथ खेतों में डेरा जमाए हुए है.

Morena Hyena Terror
भेड़िये की खोज में लाइसेंसी बंदूक भी निकाली (ETV BHARAT)
Morena Hyena Terror
लाठी डंडों से खेतों में बारीकी से भेड़िये की सर्चिंग (ETV BHARAT)
Morena Hyena Terror
खेतों में ग्रामीण कर रहे भेड़िये की तलाशी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

उज्जैन की गलियों में घूम रहा ये विशेष जानवर, वन विभाग का अलर्ट, टीम सर्चिंग में जुटी

शिवपुरी के 3 गांवों में सियारों का आतंक, घर में घुसकर सो रहे लोगों पर हमला

हथियार लेकर खेतों में भेड़िये की सर्चिंग

इसके बाद ग्रामीणों ने अपने लाइसेंसी निजी हथियारों के साथ और लाठी-डंडे ले जाकर खेतों में जाकर सर्चिंग की तो वहां भेड़िये के पगमार्क मिले. ग्रामीण हायना को भगाने के लिए आवाज करने वाला हाथ से बनाया गया हथियार का उपयोग भी कर रहे हैं. इस मामले में ADM सीबी प्रसाद का कहना है "वन विभाग के अधिकारियों से बात करके वहां भिजवाया जायेगा और सर्चिंग कर उस जानवर को पकड़कर गांव से बाहर किया जायेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.