मुरैना। लोकसभा चुनाव का टिकट फाइनल होते ही शनिवार की रात बीजेपी कार्यालय में जमकर फूल बरसे और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने पार्टी जिला कार्यालय पर पहुंचकर महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई. इसके साथ ही पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताते हुए 400 के पार का नारा दिया.
शिवमंगल सिंह तोमर को बनाया प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव की तरह बीजेपी ने इस बार फिर सबसे पहले लोकसभा प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर सभी पार्टियों को चौंका दिया है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में एमपी की 29 में से 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसमें मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित होते ही शिवमंगल सिंह तोमर सबसे पहले बीजेपी कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई.
400 के पार सीट जीतने का दावा
इस दौरान उन्होंने कहा कि "विपक्षी पार्टियों का काम है बुराई करना, जो वे भली-भांति कर रही हैं. विपक्ष के पास न तो कोई नेता है और ना ही नेतृत्व उसने सिर्फ एक ही परिवार को पोषित किया है. बीजेपी वह पार्टी है जिसमें एक निरीह कार्यकर्ता को भी नेतृत्व करने का मौका मिलता है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित है. इसलिए कार्यकताओं के बलबूते तथा मोदी सरकार की नीतियों के दम पर हम लोकसभा में 400 के पार सीट जीतकर लाएंगे".
ये भी पढ़ें: गुना की राजनीतिक सियासत में केपी यादव का पत्ता कटा, बीजेपी ने सिंधिया को बनाया उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में टिकट कटने पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा, शायद मोदी जी को मेरे कोई शब्द पसंद न आएं हो |
नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी हैं शिवमंगल
बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के काफी करीबी और कट्टर समर्थक माने जाते हैं. वे वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में दिमनी विधानसभा सीट से पहली बार बीजेपी के मेंडेट पर चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर को महज 256 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने थे. हालांकि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया के हाथों उन्हें करारी शिकस्त मिली थी. इससे पहले वे जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन भी रह चुके हैं.