मुरैना। मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू ने अपने चुनावी मिशन का आगाज कर दिया है. सत्यपाल सिंह सिकरवार ने जीवाजी गंज स्थित राम जानकी मंदिर पर पहुंचकर माथा टेककर आशीर्वाद लिया. इस दौरान शहर में सिकरवार का कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया.इसके पश्चात सत्यपाल सिंह शहर के तमाम मंदिरों पर माथा टेकने पहुंचे.
300 वाहनों के साथ पहुंचे करहधाम
कांग्रेस द्वारा मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार सत्यपाल सिंह सिकरवार सिद्ध स्थल करहधाम पहुंचे. यहां से आर्शीवाद लेकर रामधुन में शामिल हुए. इसके बाद 300 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ मुरैना के लिए रवाना हुए. सत्यपाल सिंह का लंबा काफिला जब मुरैना में प्रवेश किया तो जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी एवं उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया.
'चुनाव मैं नहीं जनता लड़ रही'
कांग्रेस प्रत्याशी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि "उनके पिताजी गजराज सिंह सिकरवार की 45 साल की तपस्या है. मेरे परिवार ने हमेशा किसी भी जाति का व्यक्ति हो सबकी पूरे मन से सेवा की है. मेरा परिवार लोगों की सेवा करने में विश्वास रखता है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जनता लड़ रही है और इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे".
ये भी पढ़ें: मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी, भाजपा को देंगे कड़ी टक्कर मुरैना लोकसभा सीट पर दो पूर्व विधायकों के बीच घमासान, हार-जीत में बीएसपी फैक्टर होगा अहम |
'चुनौती और पनौती कुछ नहीं'
पूर्व गृहमंत्री के द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि "चुनौती और पनौती कुछ नहीं होता. मुझे लगता है कि यह जनता की आवाज और लोगों के विश्वास के कारण कांग्रेस पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है. अब यह चुनाव मुरैना की जनता लड़ेगी और चुनौती पनौती कौन होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा".