ETV Bharat / state

ओडिशा में दौड़ा चंबल का पानी, धावक विनोद कुशवाह ने जीता 2 गोल्ड, तान्या ने दागे 2 गोल - MORENA VINOD WON GOLD MEDAL

मुरैना के धावक विनोद कुमार ने 39वीं जूनियर अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाया दम. अलग-अलग कैटेगरी में 2 गोल्ड मेडल जीते.

MORENA VINOD WON GOLD MEDAL
चंबल के विनोद ने जीता गोल्ड मेडल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 8:43 PM IST

मुरैना: ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में 39वीं जूनियर अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें मुरैना के धावक विनोद कुशवाह ने अलग-अलग कैटेगरी में 2 गोल्ड मेडल जीते. विनोद कुमार ने 10 किलोमीटर की रेस 29 मिनट 39.29 सेकेंड में पूरी कर प्रथम स्थान पर रहे. वहीं 5 किलो मीटर 14 मिनट 12 सेकेंड में रिकॉर्ड टाइम में पूरी कर अव्वल रहे. इन दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर मध्य प्रदेश और मुरैना जिले का नाम रौशन किया. इसी प्रतियोगिता में मुरैना के शशांक यादव ने 800 मीटर दौड़ 1 मिनट 52 सेकेंड में पूरी कर 6वां स्थान प्राप्त किया.

विनोद ने जीते 2 गोल्ड मेडल

धावक विनोद कुमार की जीत की जानकारी मुरैना जिला एथलेटिक संघ सचिव नरेंद्र सिंह तोमर ने दी. उन्होंने कहा कि "विनोद की इस कामयाबी से मुरैना के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे. वहीं साथी खिलाड़ी और स्थानीय प्रशिक्षकों ने विनोद की दोहरी जीत पर हर्ष व्यक्त किया है. हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रशांत कुमार कुशवाह, संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर, जोगेंद्र गुर्जर, श्याम सिंह, जितेंद्र शुक्ला, शशिकांत यादव, रेशमा कुशवाहा प्रमुख हैं.

TANYA GOLE LNIPE FOOTBALL CAPTAIN
फुटबॉल टीम की कैप्टन तान्या गोले ने दागे 2 गोल (ETV Bharat)

प्रतियोगिता में टॉपर यूनिवर्सिटी लेगी भाग

बता दें कि ऑल इंडिया जोनल प्रतियोगिता का फुटबॉल मैच राजस्थान के कोटा जिले में चल रहा है. जहां पर एलएनआईपी फिजिकल यूनिवर्सिटी ग्वालियर की टीम ने अमरावती यूनिवर्सिटी की टीम को 4-0 से हराकर बेस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है. ऑल इंडिया महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में इंडिया की टॉपर यूनिवर्सिटी भाग लेगी.

तान्या गोले ने दागे 2 गोल

मुरैना की तान्या गोले एलएनआईपी ग्वालियर यूनिवर्सिटी टीम में वर्तमान कैप्टन हैं. फाइनल मैच में तान्या गोले ने शानदार 2 गोल किए हैं. तान्या ने बचपन से कोच रामचंद्र तोमर से फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण लिया है. कोच रामचंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय कोच हैं.

मुरैना: ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में 39वीं जूनियर अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें मुरैना के धावक विनोद कुशवाह ने अलग-अलग कैटेगरी में 2 गोल्ड मेडल जीते. विनोद कुमार ने 10 किलोमीटर की रेस 29 मिनट 39.29 सेकेंड में पूरी कर प्रथम स्थान पर रहे. वहीं 5 किलो मीटर 14 मिनट 12 सेकेंड में रिकॉर्ड टाइम में पूरी कर अव्वल रहे. इन दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर मध्य प्रदेश और मुरैना जिले का नाम रौशन किया. इसी प्रतियोगिता में मुरैना के शशांक यादव ने 800 मीटर दौड़ 1 मिनट 52 सेकेंड में पूरी कर 6वां स्थान प्राप्त किया.

विनोद ने जीते 2 गोल्ड मेडल

धावक विनोद कुमार की जीत की जानकारी मुरैना जिला एथलेटिक संघ सचिव नरेंद्र सिंह तोमर ने दी. उन्होंने कहा कि "विनोद की इस कामयाबी से मुरैना के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे. वहीं साथी खिलाड़ी और स्थानीय प्रशिक्षकों ने विनोद की दोहरी जीत पर हर्ष व्यक्त किया है. हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रशांत कुमार कुशवाह, संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर, जोगेंद्र गुर्जर, श्याम सिंह, जितेंद्र शुक्ला, शशिकांत यादव, रेशमा कुशवाहा प्रमुख हैं.

TANYA GOLE LNIPE FOOTBALL CAPTAIN
फुटबॉल टीम की कैप्टन तान्या गोले ने दागे 2 गोल (ETV Bharat)

प्रतियोगिता में टॉपर यूनिवर्सिटी लेगी भाग

बता दें कि ऑल इंडिया जोनल प्रतियोगिता का फुटबॉल मैच राजस्थान के कोटा जिले में चल रहा है. जहां पर एलएनआईपी फिजिकल यूनिवर्सिटी ग्वालियर की टीम ने अमरावती यूनिवर्सिटी की टीम को 4-0 से हराकर बेस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है. ऑल इंडिया महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में इंडिया की टॉपर यूनिवर्सिटी भाग लेगी.

तान्या गोले ने दागे 2 गोल

मुरैना की तान्या गोले एलएनआईपी ग्वालियर यूनिवर्सिटी टीम में वर्तमान कैप्टन हैं. फाइनल मैच में तान्या गोले ने शानदार 2 गोल किए हैं. तान्या ने बचपन से कोच रामचंद्र तोमर से फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण लिया है. कोच रामचंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय कोच हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.