मुरैना: शहर के एसएएफ मैदान पर रविवार को अचानक भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने पुलिस फोर्स को देखते ही पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद जबाव में पहले से अलर्ट पुलिस जवानों ने लगभग 5 से 6 आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन भीड़ फिर भी पीछे नहीं हटी, तो आधा दर्जन हवाई फायर भी करने पड़े. जिसमें दो लोग घायल हो गए, पुलिस ने तुरंत घायल दंगाइयों को इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा. यह किसी घटनाक्रम का नजारा नहीं बल्कि रविवार को दंगाईयों से निपटने के लिए हुई मॉकड्रिल का दृश्य था.
मुरैना पुलिस ने की मॉकड्रिल
एडिशनल एसपी डॉ.अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के सभी थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक पुलिस बल ने VIP रोड स्थित एसएएफ ग्राउंड में बलवा परेड की गई. पुलिसकर्मियों ने पहले तो लाठीचार्ज में दक्षता का प्रदर्शन किया. इसके बाद दंगाईयों से निपटने के लिए चरणबद्ध तरीके से क्या-क्या कदम उठाने चाहिए, यह भी अधिकारी-जवानों ने करके दिखाया. कर्मचारियों ने पहले तो लाठी चार्ज का परीक्षण किया और फिर फायरिंग से लेकर के आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों बिना हवा का रुख देखे हुए, आंसू गैस के गोले दाग दिए.
आंसू गैस से किया अटैक
इस दौरान हवा उल्टी होने के चलते प्रैक्टिस कर रहे पुलिसकर्मियों पर ही इस आंसू गैस ने अटैक कर दिया. जिस वजह से प्रैक्टिस करने वाले जवानों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद प्रदर्शन के दौरान, लोगों को किस तरीके से खदेड़ा जाए, इसे लेकर और पुलिस की लाठी चार्ज या फायरिंग के दौरान किसी व्यक्ति को गोली लग जाती है, तो घायल को किस तरीके से अस्पताल पहुंचाया जाए, इन सभी को लेकर प्रैक्टिस की गई.
यहां पढ़ें... बुरहानपुर में आंसू गैस, लाठीचार्ज फिर पत्थरबाजी, पुलिस ने की दंगाइयों से निपटने की तैयारी बाढ़ आपदा को लेकर SDRF ने किया मॉक ड्रिल, किले की दीवार में फंसे शख्स को बचाया, देखें वीडियो |
त्यौहार से पहले प्रशासन की तैयारी
आपको बता दें कि, त्यौहारों का सीजन है, ऐसे में प्रशासन द्वारा पहले से ही सारी तैयारियां की जा रही है. जूनियर पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे कहीं हिंसक झड़प या फिर बलवा जैसी स्थिति पर समय रहते काबू पाया जा सके. हाल ही नवरात्रि का त्यौहार नजदीक है. उसके बाद से त्योहार लगातार एक के बाद एक त्यौहार सामने है. इसे लेकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद ठाकुर का कहना है कि, 'आज आगामी त्यौहारों को देखते हुए, मॉकड्रिल की गई. जिसमें हमारी पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज और फायरिंग से लेकर के आंसू गैस के गोले दागने की प्रेक्टिस की.