ETV Bharat / state

मुरैना में कारतूस चोरी मामले में कमांडर निलंबित, अब तक नहीं मिला चोरों का सुराग - SAF 2 BATTALION CARTRIDGES STOLEN

मुरैना में पुलिस लाइन शस्त्रागार से 268 कारतूस चोरी का मामला. एसएएफ 2 बटालियन के कमांडर हरिमोहन शर्मा निलंबित.

SAF 2 BATTALION CARTRIDGES STOLEN
मुरैना पुलिस लाइन में कारतूस की चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 9:54 PM IST

मुरैना: बीते दिन शहर के पुलिस लाइन शस्त्रागार का ताला तोड़कर भारी मात्रा में कारतूस की चोरी की गई थी. इस मामले को लेकर लापरवाही के आरोप में एसएएफ 2 बटालियन के कमांडर हरिमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 268 कारतूस चोरी होने का उल्लेख है.

कमांडर हरिमोहन शर्मा निलंबित

कारतूस चोरी मामले में एसएएफ 2 बटालियन के कमांडेंट राकेश कुमार सगर ने बताया कि "मुरैना लंबे समय तक दस्यु समस्या से पीड़ित जिला रहा है. इसलिए एसएएफ की कंपनियां प्रदाय की जाती रही हैं. एसएएफ कंपनी कोच मुरैना पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्ड में हमेशा से रहा है. वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था उनके द्वारा ही की जा रही है. इस कोच में 2 कंपनियों का सामान है, जिसमें सेकेंड बटालियन की एच कंपनी और पांचवी बटालियन की डी कंपनी है. जब बीते दिन गणना की गई तो उसमें कम कारतूस पाए गए. जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में कंपनी कमांडर हरिमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया है. आगे जांच की जा रही है."

मुरैना में कारतूस चोरी के मामले में कमांडर निलंबित (ETV Bharat)

पुलिस को अब तक नहीं मिला चोरों का क्लू

अभी तक इस चोरी के मामले में कोई खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस को चोरों का कोई क्लू नहीं मिला है. 5वीं बटालियन के कमांडेंट रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा "शस्त्रागार में हथियार और राउंड की सुरक्षा का पूरा जिम्मा पुलिस का है. पुलिस ही इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बटालियन के जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और भी जिन लोगों की लापरवाही मिलेगी उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

268 कारतूस हुए चोरी

इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार 5वीं वाहिनी के 9 एमएम पिस्टल के 140 कारतूस, दूसरी वाहिनी के 9 एमएम पिस्टल के 70 कारतूस और एसएलआर राइफल के 58 राउंड चोरी हुए हैं. कोतवाली थाना पुलिस ने आरआई ऑफिस के प्रधान आरक्षक रामलखन डंडौतिया की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मुरैना: बीते दिन शहर के पुलिस लाइन शस्त्रागार का ताला तोड़कर भारी मात्रा में कारतूस की चोरी की गई थी. इस मामले को लेकर लापरवाही के आरोप में एसएएफ 2 बटालियन के कमांडर हरिमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 268 कारतूस चोरी होने का उल्लेख है.

कमांडर हरिमोहन शर्मा निलंबित

कारतूस चोरी मामले में एसएएफ 2 बटालियन के कमांडेंट राकेश कुमार सगर ने बताया कि "मुरैना लंबे समय तक दस्यु समस्या से पीड़ित जिला रहा है. इसलिए एसएएफ की कंपनियां प्रदाय की जाती रही हैं. एसएएफ कंपनी कोच मुरैना पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्ड में हमेशा से रहा है. वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था उनके द्वारा ही की जा रही है. इस कोच में 2 कंपनियों का सामान है, जिसमें सेकेंड बटालियन की एच कंपनी और पांचवी बटालियन की डी कंपनी है. जब बीते दिन गणना की गई तो उसमें कम कारतूस पाए गए. जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में कंपनी कमांडर हरिमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया है. आगे जांच की जा रही है."

मुरैना में कारतूस चोरी के मामले में कमांडर निलंबित (ETV Bharat)

पुलिस को अब तक नहीं मिला चोरों का क्लू

अभी तक इस चोरी के मामले में कोई खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस को चोरों का कोई क्लू नहीं मिला है. 5वीं बटालियन के कमांडेंट रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा "शस्त्रागार में हथियार और राउंड की सुरक्षा का पूरा जिम्मा पुलिस का है. पुलिस ही इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बटालियन के जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और भी जिन लोगों की लापरवाही मिलेगी उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

268 कारतूस हुए चोरी

इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार 5वीं वाहिनी के 9 एमएम पिस्टल के 140 कारतूस, दूसरी वाहिनी के 9 एमएम पिस्टल के 70 कारतूस और एसएलआर राइफल के 58 राउंड चोरी हुए हैं. कोतवाली थाना पुलिस ने आरआई ऑफिस के प्रधान आरक्षक रामलखन डंडौतिया की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.