ETV Bharat / state

मुरैना में सड़क के लिए ग्रामीणों के जतन, कीचड़ में बैठकर किया प्रदर्शन - No Road In Village Of Morena

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 10:43 PM IST

मुरैना के गुलाब गार्डन रोड स्थित गली में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर कीचड़ में बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव से गली में दलदल बना गया है. बारिश के दिनों गंदा पानी घर में भी घुस जाता है, जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

MORENA STREET BECAME SWAMP
जलभराव से दलदल बना गांव का गली (ETV Bharat)

मुरैना। शहर के वार्ड संख्या 47 बजरंग कॉलोनी, गुलाब गार्डन रोड स्थित एक गली में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 8 साल पहले गांव को नगर निगम में शामिल किया गया है, लेकिन इतने सालों बाद भी आज तक गांव के इस गली में रोड नहीं बनाया गया. कई नेता और अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

कीचड़ में बैठकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

पानी निकास की नहीं है व्यवस्था

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या होती है. जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कीचड़ में बैठकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, गली में पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण पूरी गली दलदल में तब्दील हो गई है. आलम यह है कि लोग बाहर अपने काम पर नहीं जा पर रहे हैं और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहें हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पार्षद से लेकर कृषि मंत्री सहित कई अधिकारियों को निवेदन किया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ग्रामीणों ने इंजीनियर को घेरा

महिलाओं ने बताया कि जलभराव की समस्या तो पहले से ही थी, लेकिन बारिश में इतना जलभराव हो जाता है कि गंदा पानी घरों में घुस जाता है. कीड़े मकोड़े भी घर में आ जाते हैं, जिससे बच्चों को खतरा रहता है. लोगों ने प्रशासन, राजनेता और पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्थानीय पार्षद पर भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे नगर निगम की एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ललित शर्मा को मोहल्ले वालों ने घेर लिया और जमकर कहासुनी की.

सीसी रोड का होगा निर्माण

नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वार्ड 47 में एक गली है, जहां पानी के निकास की समस्या है. वैसे पिछले 1 वर्ष में उक्त वार्ड के अंदर काफी विकास कार्य हुए हैं, लेकिन यह गली नई बसी है, जहां सड़क निर्माण नहीं हुआ है. फिलहाल समस्या को देखते हुए सड़क पर मटेरियल डलवा दिया गया है, जिससे लोगों को निकलने में परेशानी न हो और आगामी समय में सीसी रोड का निर्माण करने का प्रयास किया जाएगा.

मुरैना। शहर के वार्ड संख्या 47 बजरंग कॉलोनी, गुलाब गार्डन रोड स्थित एक गली में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 8 साल पहले गांव को नगर निगम में शामिल किया गया है, लेकिन इतने सालों बाद भी आज तक गांव के इस गली में रोड नहीं बनाया गया. कई नेता और अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

कीचड़ में बैठकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

पानी निकास की नहीं है व्यवस्था

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या होती है. जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कीचड़ में बैठकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, गली में पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण पूरी गली दलदल में तब्दील हो गई है. आलम यह है कि लोग बाहर अपने काम पर नहीं जा पर रहे हैं और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहें हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पार्षद से लेकर कृषि मंत्री सहित कई अधिकारियों को निवेदन किया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ग्रामीणों ने इंजीनियर को घेरा

महिलाओं ने बताया कि जलभराव की समस्या तो पहले से ही थी, लेकिन बारिश में इतना जलभराव हो जाता है कि गंदा पानी घरों में घुस जाता है. कीड़े मकोड़े भी घर में आ जाते हैं, जिससे बच्चों को खतरा रहता है. लोगों ने प्रशासन, राजनेता और पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्थानीय पार्षद पर भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे नगर निगम की एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ललित शर्मा को मोहल्ले वालों ने घेर लिया और जमकर कहासुनी की.

ये भी पढ़ें:-

शिवपुरी में सड़क निर्माण पर विवाद, महिला पार्षद ने सीएमओ पर लगाए गालीगलौच के आरोप

वृक्षारोपण के लिए आरक्षित जमीन पर बिल्डर ने किया सड़क निर्माण, HC ने कलेक्टर से मांगा जवाब

सीसी रोड का होगा निर्माण

नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वार्ड 47 में एक गली है, जहां पानी के निकास की समस्या है. वैसे पिछले 1 वर्ष में उक्त वार्ड के अंदर काफी विकास कार्य हुए हैं, लेकिन यह गली नई बसी है, जहां सड़क निर्माण नहीं हुआ है. फिलहाल समस्या को देखते हुए सड़क पर मटेरियल डलवा दिया गया है, जिससे लोगों को निकलने में परेशानी न हो और आगामी समय में सीसी रोड का निर्माण करने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.