ETV Bharat / state

मुरैना में मामूली विवाद में चरवाहे की हत्या कर बकरियां लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार - killed shepherd morena

Morena Murder Case : मुरैना जिले में मामूली विवाद में चरवाहे की हत्या कर बकरियां लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से बकरियां बरामद कर ली गई हैं.

Morena Murder Case
चरवाहे की हत्या कर बकरियां लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 7:59 PM IST

मुरैना। एक सप्ताह पहले निरार थाना क्षेत्र के भमपुरा जंगल मे हुई चरवाहे की हत्या और बकरियां लूट की घटना का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है. गौरतलब है कि मातादीन कुशवाह निवासी धनरूप का पुरा की हत्या कर बदमाश ने 20 बकरा-बकरियां लूटी थीं. मुरैना एसपी ने बदमाश पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. थाना प्रभारी शंभू दयाल बाथम ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए रविवार रात आरोपी रामपुत्र उर्फ़ पुत्तू पुत्र साहब सिंह गुर्जर 26 वर्ष निवासी चाचुल को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने जुर्म स्वीकारा, सारी बकरियां बरामद

पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकारा. लूटी गई डेढ़ लाख रुपए की सभी बकरी बरामद कराईं. लूट की इस वारदात में शामिल वाहन चालक रवि गुर्जर निवासी समैडी थाना भंवरपूरा ग्वालियर को भी आरोपी बनाया गया है, जिसने बकरियों को लाने ले जाने में सहयोग किया. रवि गुर्जर अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर शंभुदयाल बाथम थाना प्रभारी निरार, पवन भदोरिया, राममंत्र गुप्ता, मनीष पाठक, प्रधान आरक्षक हरवीर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.

ALSO READ:

शिवपुरी में सड़क किनारे मिला बाइक के साथ युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मउगंज में हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाया, 7 दिन तक घर में रखी लाश, बदबू फैलने पर खेत में फेंका

जंगल में अकेला देखकर साथी की मदद से की हत्या

ASP अरविंद ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले मातादीन से उसका विवाद हो गया था. बदला लेने के लिए उसने मातादीन की हत्या कर बकरियां लूटने की योजना बनाई. योजना के तहत उसने अपने साथी को कॉल करके जंगल मे बुला लिया. यहां पर उसने अपने साथी की मदद से मातादीन की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद वे बकरियां लूटकर ले गए. लूटी गईं बकरिया उसने अलापुर में बेच दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अलापुर गांव में दबिश देकर बकरियां बरामद की गईं.

मुरैना। एक सप्ताह पहले निरार थाना क्षेत्र के भमपुरा जंगल मे हुई चरवाहे की हत्या और बकरियां लूट की घटना का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है. गौरतलब है कि मातादीन कुशवाह निवासी धनरूप का पुरा की हत्या कर बदमाश ने 20 बकरा-बकरियां लूटी थीं. मुरैना एसपी ने बदमाश पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. थाना प्रभारी शंभू दयाल बाथम ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए रविवार रात आरोपी रामपुत्र उर्फ़ पुत्तू पुत्र साहब सिंह गुर्जर 26 वर्ष निवासी चाचुल को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने जुर्म स्वीकारा, सारी बकरियां बरामद

पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकारा. लूटी गई डेढ़ लाख रुपए की सभी बकरी बरामद कराईं. लूट की इस वारदात में शामिल वाहन चालक रवि गुर्जर निवासी समैडी थाना भंवरपूरा ग्वालियर को भी आरोपी बनाया गया है, जिसने बकरियों को लाने ले जाने में सहयोग किया. रवि गुर्जर अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर शंभुदयाल बाथम थाना प्रभारी निरार, पवन भदोरिया, राममंत्र गुप्ता, मनीष पाठक, प्रधान आरक्षक हरवीर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.

ALSO READ:

शिवपुरी में सड़क किनारे मिला बाइक के साथ युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मउगंज में हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाया, 7 दिन तक घर में रखी लाश, बदबू फैलने पर खेत में फेंका

जंगल में अकेला देखकर साथी की मदद से की हत्या

ASP अरविंद ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले मातादीन से उसका विवाद हो गया था. बदला लेने के लिए उसने मातादीन की हत्या कर बकरियां लूटने की योजना बनाई. योजना के तहत उसने अपने साथी को कॉल करके जंगल मे बुला लिया. यहां पर उसने अपने साथी की मदद से मातादीन की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद वे बकरियां लूटकर ले गए. लूटी गईं बकरिया उसने अलापुर में बेच दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अलापुर गांव में दबिश देकर बकरियां बरामद की गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.