ETV Bharat / state

'मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी', महापौर ने पार्टी छोड़ने की खबरों पर लगाया विराम

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 2:50 PM IST

Morena Mayor Sharda Solanki Statement: ''मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी. अफवाहों का क्या है, अफवाहें तो चलती रहती हैं.'' यह कहना है मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी का. दरअसल शारदा सोलंकी के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर थीं.

morena mayor sharda solanki
मुरैना महापौर शारदा सोलंकी
मुरैना महापौर शारदा सोलंकी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में दल बदल की राजनीति का माहौल तेजी से बन रहा है. ऐसे में कांग्रेस को कई झटके लग रहे हैं. मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी की तरफ से अभी कांग्रेस को राहत के संकेत मिला रहे हैं. उनका कहना है कि मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी. गौरतलब है कि महापौर शारदा सोलंकी के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने की बातें सामने आ रही थीं. सूत्रों की माने तो वे कुछ दिनों से निरंतर भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के संपर्क में भी थीं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की थी. जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि महापौर सोलंकी जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं.

मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी

भाजपा में जाने की चल रही सभी सुर्खियों का खंडन करते हुए मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने कहा कि ''मैं कहीं नहीं जा रही हूं, मैं कांग्रेस की हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी.'' भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात की बात को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि ''मुलाकाते तो सभी करते हैं, मैंने भी बजट को लेकर मुलाकातें की, ताकि विकास कार्य हो सकें. मैं कांग्रेस में ही रही हूं और कांग्रेस की ही रहूंगी. यह सारी खबरें झूठी है और मैं कहीं नहीं जा रही हूं. चर्चाओं का क्या है, चर्चा तो होती ही रहती है.''

Also Read:

तस्वीरें हुई थी वायरल

दरअसल, कुछ दिन पहले ही मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी की भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि क्या पूर्व विधायक की तरह मुरैना की महापौर भी भाजपा में शामिल होने वाली हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही सैकड़ों की संख्या में मुरैना से कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए थे. जो कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका था.

मुरैना महापौर शारदा सोलंकी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में दल बदल की राजनीति का माहौल तेजी से बन रहा है. ऐसे में कांग्रेस को कई झटके लग रहे हैं. मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी की तरफ से अभी कांग्रेस को राहत के संकेत मिला रहे हैं. उनका कहना है कि मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी. गौरतलब है कि महापौर शारदा सोलंकी के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने की बातें सामने आ रही थीं. सूत्रों की माने तो वे कुछ दिनों से निरंतर भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के संपर्क में भी थीं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की थी. जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि महापौर सोलंकी जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं.

मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी

भाजपा में जाने की चल रही सभी सुर्खियों का खंडन करते हुए मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने कहा कि ''मैं कहीं नहीं जा रही हूं, मैं कांग्रेस की हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी.'' भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात की बात को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि ''मुलाकाते तो सभी करते हैं, मैंने भी बजट को लेकर मुलाकातें की, ताकि विकास कार्य हो सकें. मैं कांग्रेस में ही रही हूं और कांग्रेस की ही रहूंगी. यह सारी खबरें झूठी है और मैं कहीं नहीं जा रही हूं. चर्चाओं का क्या है, चर्चा तो होती ही रहती है.''

Also Read:

तस्वीरें हुई थी वायरल

दरअसल, कुछ दिन पहले ही मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी की भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि क्या पूर्व विधायक की तरह मुरैना की महापौर भी भाजपा में शामिल होने वाली हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही सैकड़ों की संख्या में मुरैना से कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए थे. जो कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.