मुरैना। कोतवाली थाना क्षेत्र में विगत तीन दिन पहले जीजा के साथ शादी-समारोह में शामिल होने आया एक युवक कृषि उपज मंडी से गायब हो गया. लापता युवक अम्बाह तहसील के अम्लिहेड़ा गांव का रहने वाला बताया गया है. युवक ग्वालियर में रहकर बीटेक की तैयारी कर रहा है. उसका गांव की ही किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आपको बता दें कि प्रेमिका के परिवार में मुरैना में शादी थी इसलिए प्रेमिका ने उसे मिलने के लिए कृषि उपज मंडी के पास बुलाया था. प्रेमिका से मिलने के लिए घर से गया युवक फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों से उसे आप-पास ढूंढा जब पता नहीं लगा तो परिजनों से अपहण की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की. लापता युवक की बाइक चार दिन बाद लावारिस हालत में अम्बाह बायपास पर मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शादी में शामिल होने पहुंचा था गांव
जिले की अम्बाह तहसील के अंतर्गत आने वाले अम्लिहेड़ा गांव निवासी राम गोविंद प्रजापति का बेटा उमेश प्रजापति बी-टेक का छात्र है. वह ग्वालियर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है. युवक विगत 17 अप्रैल को अपने जीजा के साथ एक शादी-समारोह में शामिल होने मुरैना आया हुआ था. मुरैना आते ही वह अपने जीजा की बाइक लेकर 10 मिनट में वापस आने की कहकर चला गया. जब देर रात तक उमेश वापस नहीं आया तो उसके जीजा ने मुरैना में स्थित अपनी सभी रिश्तेदारियों में उसको ढूंढना शुरू कर दिया. साथ ही उसने यह बात फोन से अपने ससुर और अन्य परिजनों को बताई. रात भर खोजबीन करने के बाद जब युवक का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई.
यहां पढ़ें... |
प्रेमिका से मिलने गया था युवक
जीजा ने मोबाइल फोन पर कुछ साक्ष्य पुलिस को दिखाते हुए बताया कि, उमेश का गांव की ही किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घटना वाले दिन वह बाइक लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने मुरैना कृषि उपज मंडी गया था. उसकी लास्ट लोकेशन कृषि उपज मंडी दिख रही है. इसके बाद उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल रही है. परिजनों का कहा है कि संभवतः लड़की के परिजनों ने उसे अगवा कर लिया है. वहीं लापता युवक के परिजनों ने युवक से लड़की द्वारा चैट मैसेज पर जो बातचीत हुई हैं उसके स्क्रीनशॉट पुलिस को दिए हैं. टीआई कोतवाली आलोक परिहार ने कहा, "विगत 17 तारीख को कृषि उपज मंडी से युवक के गायब होने की सूचना दर्ज की गई है. उसका किसी लड़की के साथ प्रेम-संबंध होने की बात सामने आई है. पुलिस हर एंगल से उसकी खोजबीन कर रही है. "