ETV Bharat / state

दिन के उजाले में सजती हैं रेत की अवैध मंडियां,अफसर रात में अवैध वाहन पकड़ने चलाते हैं मुहिम

Illegal Business of Sand in Morena: मुरैना में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन सालों से चल रहा है. रेत माफिया के आगे सरकार से लेकर अफसर भी अब बौने साबित हो रहे हैं. अधिकारी सिर्फ रात में दिखावे के लिए कार्रवाई करते हैं दिन के उजाले में नहीं.

Illegal excavation Chambal river
मुरैना में दिन में खुलेआम बिकती है अवैध रेत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 5:29 PM IST

मुरैना। चम्बल नदी से रेत का अवैध उत्खनन सालों से हो रहा है. रेत माफिया के आगे सरकार से लेकर अफसर भी अब बौने साबित हो रहे हैं. शहर में कई जगह रेत की अवैध मंडियां लगती हैं. दिन के उजाले में अफसरों को रेत की ये अवैध मंडियां दिखाई नहीं देती और रात के समय कागजी खानापूर्ति के लिए रेत से भरे वाहनों को पकड़ने की मुहिम चलाई जाती है. यह खेल कई सालों से चल रहा है.बता दें कि चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन करने पर पाबंदी लगी है. उच्चतम न्यायालय ने उत्खनन पर पाबंदी लगाई है.

रेत का काला कारोबार

रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत चम्बल नदी से निकालकर ढोई जा रही है. 20 साल से भी अधिक समय हो गया जब से अवैध उत्खनन का ये गोरखधंधा चल रहा है. औपचारिकता के लिए प्रशासन महीने-15 दिन में एक-दो बार कार्रवाई ज़रूर करता है, लेकिन यह सब दिखावा और नौटंकी प्रतीत होता है. रेत के अवैध उत्खनन के इस खेल में अब अधिकारी भी पूरी तरह से लिप्त होते जा रहे हैं. वन महकमे की स्थिति भी ठीक नहीं है, वन विभाग के अधिकारी हमेशा ही एक बात का रोना रोते हैं कि उनके पास पर्याप्त बल की व्यवस्था नहीं है. 20 वर्षों में सिर्फ एक ही अधिकारी ने यहां रेत के अवैध उत्खनन को लेकर मुहिम चलाई थी. एसडीओ के रूप में पदस्थ रहीं श्रद्धा पांडरे ने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई शुरू की तो उनका तबादला कर दिया गया.

क्या कहना है अधिकारियों का

वन विभाग की रेंजर श्रीमती रिंकी आर्य के अनुसार सीसीएफ वन विभाग के मार्गदर्शन में चलाई जा रही मुहिम के तहत कार्रवाई की जा रही है. सूचना के बाद पिपरई गांव से एक 10 चक्का ट्रक को जब्त किया गया है.अवैध रूप से रेत भरकर आ रहे इस ट्रक का पीछा किया तो ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया. ट्रक को केंद्रीय वन डिपो में रख दिया गया है. अधिकारियों ने फोटो सेशन कराकर इसे बड़ी कार्रवाई बताया.

Illegal business of sand
अफसर रात में चलाते हैं अवैध वाहनों को पकड़ने की मुहिम

ये भी पढ़ें:

रेत की अवैध मंडियां

शहर में कई जगह रेत की अवैध मंडियां सजती हैं. वन विभाग को मालूम है कि डीएफओ ऑफिस के बगल में ही रेत की अवैध मंडी चलती है, जिस पर न तो वन विभाग कोई कार्रवाई करता है और न ही पुलिस प्रशासन. जबकि चम्बल नदी से रेत अवैध उत्खनन को रोकने के लिए जो टास्क फोर्स बनाया गया है उसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ डीएफओ भी शामिल हैं. इस मामले में DFO स्वरूप दीक्षित का कहना है की हमारी टीम समय समय पर कार्रवाई करती है. शनिवार की रात रेत से भरा ट्रक पकड़ा है, रहा सवाल रेत की मंडी का उसके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जायेगी.

No action on sand markets
मुरैना में अवैध रेत मंडियों में ऐसे ही बिकती है रेत

मुरैना। चम्बल नदी से रेत का अवैध उत्खनन सालों से हो रहा है. रेत माफिया के आगे सरकार से लेकर अफसर भी अब बौने साबित हो रहे हैं. शहर में कई जगह रेत की अवैध मंडियां लगती हैं. दिन के उजाले में अफसरों को रेत की ये अवैध मंडियां दिखाई नहीं देती और रात के समय कागजी खानापूर्ति के लिए रेत से भरे वाहनों को पकड़ने की मुहिम चलाई जाती है. यह खेल कई सालों से चल रहा है.बता दें कि चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन करने पर पाबंदी लगी है. उच्चतम न्यायालय ने उत्खनन पर पाबंदी लगाई है.

रेत का काला कारोबार

रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत चम्बल नदी से निकालकर ढोई जा रही है. 20 साल से भी अधिक समय हो गया जब से अवैध उत्खनन का ये गोरखधंधा चल रहा है. औपचारिकता के लिए प्रशासन महीने-15 दिन में एक-दो बार कार्रवाई ज़रूर करता है, लेकिन यह सब दिखावा और नौटंकी प्रतीत होता है. रेत के अवैध उत्खनन के इस खेल में अब अधिकारी भी पूरी तरह से लिप्त होते जा रहे हैं. वन महकमे की स्थिति भी ठीक नहीं है, वन विभाग के अधिकारी हमेशा ही एक बात का रोना रोते हैं कि उनके पास पर्याप्त बल की व्यवस्था नहीं है. 20 वर्षों में सिर्फ एक ही अधिकारी ने यहां रेत के अवैध उत्खनन को लेकर मुहिम चलाई थी. एसडीओ के रूप में पदस्थ रहीं श्रद्धा पांडरे ने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई शुरू की तो उनका तबादला कर दिया गया.

क्या कहना है अधिकारियों का

वन विभाग की रेंजर श्रीमती रिंकी आर्य के अनुसार सीसीएफ वन विभाग के मार्गदर्शन में चलाई जा रही मुहिम के तहत कार्रवाई की जा रही है. सूचना के बाद पिपरई गांव से एक 10 चक्का ट्रक को जब्त किया गया है.अवैध रूप से रेत भरकर आ रहे इस ट्रक का पीछा किया तो ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया. ट्रक को केंद्रीय वन डिपो में रख दिया गया है. अधिकारियों ने फोटो सेशन कराकर इसे बड़ी कार्रवाई बताया.

Illegal business of sand
अफसर रात में चलाते हैं अवैध वाहनों को पकड़ने की मुहिम

ये भी पढ़ें:

रेत की अवैध मंडियां

शहर में कई जगह रेत की अवैध मंडियां सजती हैं. वन विभाग को मालूम है कि डीएफओ ऑफिस के बगल में ही रेत की अवैध मंडी चलती है, जिस पर न तो वन विभाग कोई कार्रवाई करता है और न ही पुलिस प्रशासन. जबकि चम्बल नदी से रेत अवैध उत्खनन को रोकने के लिए जो टास्क फोर्स बनाया गया है उसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ डीएफओ भी शामिल हैं. इस मामले में DFO स्वरूप दीक्षित का कहना है की हमारी टीम समय समय पर कार्रवाई करती है. शनिवार की रात रेत से भरा ट्रक पकड़ा है, रहा सवाल रेत की मंडी का उसके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जायेगी.

No action on sand markets
मुरैना में अवैध रेत मंडियों में ऐसे ही बिकती है रेत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.