मुरैना: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 अवैध कट्टे भी बरामद किए हैं. वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पर तलाश की जा रही है. बताया गया कि फरार चल रहे सभी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
मोबाइल नहीं लौटाने पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
इस मामले को लेकर बताया गया कि 22 अक्टूबर को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुरा इलाके के कब्रिस्तान के पास सिकंदर खान और करुआ के बीच मोबाइल नहीं देने को लेकर के विवाद हो गया. दरअसल, मोबाइल सिकंदर खान का था और करुआ गुर्जर ने बात करने के लिए उससे लिया था, लेकिन नहीं लौटाया. जिसके बाद सिकंदर और करुआ के बीच तीखी बहस हो गई. यह बात करुआ को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिल कर सिकंदर खान के घर पर पथराव कर दिया और 12 घंटे के अंदर 3 बार ताबड़तोड़ फायरिंग की.
ये भी पढ़ें: 5 थानों की पुलिस पर फायरिंग कर भागा बेखौफ बदमाश, 24 घंटे बाद भी नहीं आया हाथ मुरैना में ताबड़तोड़ फायरिंग, उधार का मोबाइल वापस मांगने पर दोस्त से विवाद |
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
इस पूरे मामले को लेकर के कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि, पिछले दिनों गणेशपुर इलाके में फायरिंग और पथराव करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की भी वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है. जल्द ही उनकी भी पहचान करके गिरफ्तार किया जाएगा.