ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी से 53 लाख की लूट, सागर में छुपे इनामी ब्रांच क्रेडिट मैनेजर को पकड़कर लाई पुलिस - Branch Credit Manager Arrest - BRANCH CREDIT MANAGER ARREST

मुरैना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के 50 लाख रुपये से अधिक रुपये लेकर भागने वाले इनामी ब्रांच क्रेडिट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

Branch Credit Manager Arrest
फाइनेंस कंपनी से 53 लाख लूटने वाला ब्रांच क्रेडिट मैनेजर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 11:38 AM IST

मुरैना: जिले के बानमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड बानमोर में अपने अधिपत्य रखे सैकड़ों लोगों के 53 लाख से अधिक की रकम लेकर ब्रांच क्रेडिट मैनेजर फरार हो गया. जिसके विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया एवं पुलिस अधीक्षक ने मैनेजर पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. बानमोर थाना पुलिस ने इनामी मैनेजर को रविवार को सागर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से 13 लाख रुपए से अधिक की रकम बरामद की है.

ब्रांच क्रेडिट मैनेजर सागर से गिरफ्तार
बानमौर थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि, ''पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की इस प्रकरण का आरोपी (ब्रांच क्रेडिट मैनेजर) बांदरी जिला सागर में मैजूद है. सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बामौर पुलिस बांदरी जिला सागर पहुंची और दबिश देकर आरोपी ब्रांच क्रेडिट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी मैनेजर के बंगरसिया भोपाल स्थित किराये के कमरे से कुल 13 लाख 70 हजार रुपये जप्त कर लिए हैं और शेष रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है.''

Also Read:

दो मासूम सहित महिला का अपहरण, बंधक बनाकर 3 दिन किया दुष्कर्म, बस कंडक्टर गिरफ्तार

महिला को कट्टा धोने का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने मारा छापा, घर से मिला हथियारों का जखीरा

ट्रक ने उगला डेढ़ करोड़ से अधिक का गांजा, तस्करों की टेक्निक देख रह जाएंगे दंग

फायनेंस कंपनी से 53 लाख से ज्यादा की लूट
उल्लेखनीय है कि, 12 अप्रैल 2024 को फरियादी हीरा सिंह लौधी (ब्रांच मैनेजर भारत फायनेंस) ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी वाहन, मकान आदि के लिए फायनेंस करती है. कंपनी के ब्रांच क्रेडिट मैनेजर (BCM) व उसका साथी संगम मैनेजर (SM) अपने अधिपत्य से 53 लाख 99 हजार 375 रुपये लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

मुरैना: जिले के बानमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड बानमोर में अपने अधिपत्य रखे सैकड़ों लोगों के 53 लाख से अधिक की रकम लेकर ब्रांच क्रेडिट मैनेजर फरार हो गया. जिसके विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया एवं पुलिस अधीक्षक ने मैनेजर पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. बानमोर थाना पुलिस ने इनामी मैनेजर को रविवार को सागर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से 13 लाख रुपए से अधिक की रकम बरामद की है.

ब्रांच क्रेडिट मैनेजर सागर से गिरफ्तार
बानमौर थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि, ''पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की इस प्रकरण का आरोपी (ब्रांच क्रेडिट मैनेजर) बांदरी जिला सागर में मैजूद है. सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बामौर पुलिस बांदरी जिला सागर पहुंची और दबिश देकर आरोपी ब्रांच क्रेडिट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी मैनेजर के बंगरसिया भोपाल स्थित किराये के कमरे से कुल 13 लाख 70 हजार रुपये जप्त कर लिए हैं और शेष रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है.''

Also Read:

दो मासूम सहित महिला का अपहरण, बंधक बनाकर 3 दिन किया दुष्कर्म, बस कंडक्टर गिरफ्तार

महिला को कट्टा धोने का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने मारा छापा, घर से मिला हथियारों का जखीरा

ट्रक ने उगला डेढ़ करोड़ से अधिक का गांजा, तस्करों की टेक्निक देख रह जाएंगे दंग

फायनेंस कंपनी से 53 लाख से ज्यादा की लूट
उल्लेखनीय है कि, 12 अप्रैल 2024 को फरियादी हीरा सिंह लौधी (ब्रांच मैनेजर भारत फायनेंस) ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी वाहन, मकान आदि के लिए फायनेंस करती है. कंपनी के ब्रांच क्रेडिट मैनेजर (BCM) व उसका साथी संगम मैनेजर (SM) अपने अधिपत्य से 53 लाख 99 हजार 375 रुपये लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.