ETV Bharat / state

चुनाव हारने के बाद चपरासी भी नहीं मान रहे थे बात, इसलिए छोड़ी पार्टी, पूर्व विधायक का बड़ा खुलासा - EX MLA Balveer Singh Big Exposure

मुरैना के कद्दावर नेता बीएसपी के पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया ने बीते सप्ताह ही बीजेपी का दामन थामा है. इसे लेकर उन्होंने चौंकानेवाला खुलासा किया है कि आखिर ऐसा क्या कारण रहा कि उन्हें बीजेपी ज्वाइन करनी पड़ी.

EX MLA BALVEER SINGH BIG EXPOSURE
पूर्व विधायक का बड़ा खुलासा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 8:01 PM IST

'चपरासी भी मेरी बात सुनने तैयार नहीं थे'

मुरैना। लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश में नेता लगातार बीजेपी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस समेत बीएसपी के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. हर दिन कोई ना कोई बड़ा नेता बीजेपी में जाने को उत्साहित नजर आ रहा है. बीते सप्ताह मुरैना के पूर्व विधायक और बीएसपी नेता बलवीर सिंह दंडोतिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. अब एक सप्ताह बाद उन्होंने ये खुलासा कर चौंका दिया कि आखिर उन्हें बीजेपी क्यों ज्वाइन करनी पड़ी. उन्होंने बकायदा एक वीडियो जारी किया है और वायरल हो रहा है.

'चपरासी भी मेरी बात सुनने तैयार नहीं थे'

"क्षेत्र के लोग इस उम्मीद से मेरे पास अपने छोटे-मोटे काम लेकर आते थे कि पूर्व विधायक हैं तो कुछ तो काम हो ही जाएंगे लेकिन चुनाव हारने के बाद ये स्थिति हो गई कि ऑफिसों में चपरासी भी मेरी बात सुनने तैयार नहीं थे. इसलिए जनता मुझसे नाराज होने लगी थी. इसी कारण बीजेपी ज्वाइन कर ली." पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया के इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा है. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.

MORENA BSP LEADER JOINS BJP
बीजेपी का दामन थामते बीएसपी के पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिलाया भरोसा

बलवीर सिंह दंडोतिया ने वीडियो में खुलासा किया कि "किसी काम के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिलने गया था. वहां पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने मुझे घेर लिया और बोले हमारे साथ आ जाओ, आपके सभी काम होते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने भी मुझसे कहा कि, हम तुम्हारे दोस्त हैं, हमारी पार्टी में आ जाओ, सभी काम चलते रहेंगे. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया है कि आपके सभी काम होते रहेंगे. इसलिए मैं पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ गया. अब बीजेपी मुझे टिकट दे या ना दे, मैं बीजेपी के लिए काम करूंगा."

ये भी पढ़ें:

मुरैना में BSP को तगड़ा झटका, पूर्व विधायक बलवीर डंडोतिया ने थामा कमल

Gwalior BSP Dandotia: पूर्व विधायक बलबीर सिंह ने फिर थामा बसपा का दामन, बोले-घर वापसी है मेरी

बीते सप्ताह ज्वाइन की थी बीजेपी

मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से ठीक एक दिन पहले पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया बीएसपी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उस समय वे बीजेपी के राम मंदिर निर्माण कार्य से प्रेरित होकर पार्टी छोड़ने की बात कर रहे थे लेकिन आज उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पार्टी छोड़ने की असल वजह बता रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भैया देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और उसकी ही चल रही है.

'चपरासी भी मेरी बात सुनने तैयार नहीं थे'

मुरैना। लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश में नेता लगातार बीजेपी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस समेत बीएसपी के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. हर दिन कोई ना कोई बड़ा नेता बीजेपी में जाने को उत्साहित नजर आ रहा है. बीते सप्ताह मुरैना के पूर्व विधायक और बीएसपी नेता बलवीर सिंह दंडोतिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. अब एक सप्ताह बाद उन्होंने ये खुलासा कर चौंका दिया कि आखिर उन्हें बीजेपी क्यों ज्वाइन करनी पड़ी. उन्होंने बकायदा एक वीडियो जारी किया है और वायरल हो रहा है.

'चपरासी भी मेरी बात सुनने तैयार नहीं थे'

"क्षेत्र के लोग इस उम्मीद से मेरे पास अपने छोटे-मोटे काम लेकर आते थे कि पूर्व विधायक हैं तो कुछ तो काम हो ही जाएंगे लेकिन चुनाव हारने के बाद ये स्थिति हो गई कि ऑफिसों में चपरासी भी मेरी बात सुनने तैयार नहीं थे. इसलिए जनता मुझसे नाराज होने लगी थी. इसी कारण बीजेपी ज्वाइन कर ली." पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया के इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा है. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.

MORENA BSP LEADER JOINS BJP
बीजेपी का दामन थामते बीएसपी के पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिलाया भरोसा

बलवीर सिंह दंडोतिया ने वीडियो में खुलासा किया कि "किसी काम के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिलने गया था. वहां पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने मुझे घेर लिया और बोले हमारे साथ आ जाओ, आपके सभी काम होते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने भी मुझसे कहा कि, हम तुम्हारे दोस्त हैं, हमारी पार्टी में आ जाओ, सभी काम चलते रहेंगे. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया है कि आपके सभी काम होते रहेंगे. इसलिए मैं पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ गया. अब बीजेपी मुझे टिकट दे या ना दे, मैं बीजेपी के लिए काम करूंगा."

ये भी पढ़ें:

मुरैना में BSP को तगड़ा झटका, पूर्व विधायक बलवीर डंडोतिया ने थामा कमल

Gwalior BSP Dandotia: पूर्व विधायक बलबीर सिंह ने फिर थामा बसपा का दामन, बोले-घर वापसी है मेरी

बीते सप्ताह ज्वाइन की थी बीजेपी

मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से ठीक एक दिन पहले पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया बीएसपी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उस समय वे बीजेपी के राम मंदिर निर्माण कार्य से प्रेरित होकर पार्टी छोड़ने की बात कर रहे थे लेकिन आज उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पार्टी छोड़ने की असल वजह बता रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भैया देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और उसकी ही चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.