ETV Bharat / state

मुरैना में गोकशी मामले में आरोपियों के घर चला बुलडोजर, 6 आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला - Morena Cow Slaughter Case - MORENA COW SLAUGHTER CASE

मुरैना में गोकशी के आरोपियों के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

MORENA COW SLAUGHTER CASE
मुरैना में गोकशी मामले में आरोपियों के घर चला बुलडोजर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 4:15 PM IST

मुरैना। गौ-कसी मामले मे मुरैना जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया था. इनमें से अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. तीन फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर नूराबाद की बंगाली कॉलोनी में दो आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ने की कार्रवाई की गई है.

MORENA COW SLAUGHTER CASE
मुरैना में गोकशी मामले में आरोपियों के घर चला बुलडोजर (ETV Bharat)

कच्चे मकान में हो रही थी गोकशी

मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नूराबाद कस्बे की बंगाली कॉलोनी में स्थित बिगत 21 जून को स्थित समुदाय विशेष द्वारा कच्चे मकान में गोवंश की हत्या करके गोकशी की जा रही थी. तभी घर के अंदर से खून को निकलता देख अनीपाल सिंह गुर्जर ने घर के झांककर देखा, तो तीन-चार लोग गोवंश को काट रहे थे. उसके बाद आरोपियों ने अनीपाल को देख उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग निकला और थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की. तब तक मामले की सूचना गौ सेवकों को भी लग चुकी थी. उसके बाद पुलिस और गौ सेवकों ने आरोपियों के घर से दो बोरों में भरे गोवंश के मांस को बरामद किया.

पुलिस ने आरोपियों पर किया था इनाम घोषित

उसके बाद पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इनमें से पुलिस ने 5 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी को बीती रात गिरफ्तार किया है. कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले के तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. इनके नाम शाहरुख, मौसम और इकरार बताए गए हैं. फरार आरोपियों के सिर पर मुरैना पुलिस ने 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया है. इसके साथ ही नूराबाद थाना पुलिस बुधवार को प्रशासन के साथ बुलडोजर लेकर आरोपियो के घर पहुंची. यहां पर पुलिस ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी जब्बार खां और असगर खा के घर पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया.

cow slaughter in Moewna
गोकशी के आरोपियों के घर गिराए (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

गौवंश के हत्यारों के घर प्रशासन का चला बुलडोजर, महाराष्ट्र से जुड़ा है गोहत्या का तार

गोवंश हत्याकांड पर सीएम का एक्शन, सिवनी कलेक्टर और एसपी हटाए गए, CID खोलेगी सुराग का अगला ताला

आरोपियों के घर चला बुलडोजर

जिस मकान में गोकशी की जा रही थी. वह मकान भी अवैध निर्माण था. पंचायत में इस मकान के अतिक्रमण को हटाने के लिए दो बार नोटिस भी आरोपियों को दिया था, लेकिन आरोपियों ने उसके बाद भी मकान का अतिक्रमण नहीं हटाया, जिस वजह से पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंच कर जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत का कहना है कि, 'गौ-कसी के मामले में कुल 9 आरोपी बनाए गए थे. इनमें से 6 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. तीन आरोपी फरार हैं. इनके सिर पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया गया है. आज दो आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाकर तोड़ दिया गया है.

मुरैना। गौ-कसी मामले मे मुरैना जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया था. इनमें से अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. तीन फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर नूराबाद की बंगाली कॉलोनी में दो आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ने की कार्रवाई की गई है.

MORENA COW SLAUGHTER CASE
मुरैना में गोकशी मामले में आरोपियों के घर चला बुलडोजर (ETV Bharat)

कच्चे मकान में हो रही थी गोकशी

मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नूराबाद कस्बे की बंगाली कॉलोनी में स्थित बिगत 21 जून को स्थित समुदाय विशेष द्वारा कच्चे मकान में गोवंश की हत्या करके गोकशी की जा रही थी. तभी घर के अंदर से खून को निकलता देख अनीपाल सिंह गुर्जर ने घर के झांककर देखा, तो तीन-चार लोग गोवंश को काट रहे थे. उसके बाद आरोपियों ने अनीपाल को देख उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग निकला और थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की. तब तक मामले की सूचना गौ सेवकों को भी लग चुकी थी. उसके बाद पुलिस और गौ सेवकों ने आरोपियों के घर से दो बोरों में भरे गोवंश के मांस को बरामद किया.

पुलिस ने आरोपियों पर किया था इनाम घोषित

उसके बाद पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इनमें से पुलिस ने 5 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी को बीती रात गिरफ्तार किया है. कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले के तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. इनके नाम शाहरुख, मौसम और इकरार बताए गए हैं. फरार आरोपियों के सिर पर मुरैना पुलिस ने 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया है. इसके साथ ही नूराबाद थाना पुलिस बुधवार को प्रशासन के साथ बुलडोजर लेकर आरोपियो के घर पहुंची. यहां पर पुलिस ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी जब्बार खां और असगर खा के घर पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया.

cow slaughter in Moewna
गोकशी के आरोपियों के घर गिराए (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

गौवंश के हत्यारों के घर प्रशासन का चला बुलडोजर, महाराष्ट्र से जुड़ा है गोहत्या का तार

गोवंश हत्याकांड पर सीएम का एक्शन, सिवनी कलेक्टर और एसपी हटाए गए, CID खोलेगी सुराग का अगला ताला

आरोपियों के घर चला बुलडोजर

जिस मकान में गोकशी की जा रही थी. वह मकान भी अवैध निर्माण था. पंचायत में इस मकान के अतिक्रमण को हटाने के लिए दो बार नोटिस भी आरोपियों को दिया था, लेकिन आरोपियों ने उसके बाद भी मकान का अतिक्रमण नहीं हटाया, जिस वजह से पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंच कर जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत का कहना है कि, 'गौ-कसी के मामले में कुल 9 आरोपी बनाए गए थे. इनमें से 6 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. तीन आरोपी फरार हैं. इनके सिर पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया गया है. आज दो आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाकर तोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.