मुरैना: जिले के विभिन्न थानों में एक से अधिक क्राइम करने वाले बदमाशों के शस्त्र के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई आम जनता की रक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने 6 अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं. साथ ही यह भी निर्धारित किया है कि भविष्य में कभी भी उन्हें यह सुविधा नहीं मिल सकेगी.
इन क्रिमिनल्स के लाइसेंस हुए निलंबित
जिले के देवगढ़ थाने के क्रिमिनल गिर्राज उर्फ पप्पू पुत्र रामजीलाल बघेल निवासी खरिका, शांतिलाल उर्फ शांति दास पुत्र पंचम दास बैरागी साला चौकी तुलसीपुर देवगढ़, गंगाधर शर्मा पुत्र गिरवर शर्मा निवासी मंजीतपुरा थाना देवगढ़, गिर्राज शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी गीलापुरा थाना अंबाह, मुन्ना खान पुत्र छुट्टन खान निवासी उरहाना रिठौरा कला और बलवीर शर्मा पुत्र शिवचरण शर्मा निवासी मुरैना के खिलाफ थाना सिविल लाइन पर एक से अधिक केस दर्ज हैं.
भविष्य में नहीं ले पाएंगे शस्त्र लाइसेंस
मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन देकर शस्त्र लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने की अपील की गई थी. जिस पर जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना द्वारा कार्रवाई करते हुए इन सभी 6 क्रिमिनल्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है, कि इन्हें दोबारा लाइसेंस ना मिले.
आदतन क्रिमिनल्स पर की गई कार्रवाई
शस्त्र लाइसेंस निलंबित के मामले में ASP डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "जिन क्रिमिनल्स के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. उन क्रिमिनल्स पर हत्या के प्रयास, फायरिंग और मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. किसी क्रिमिनल पर 5 तो किसी पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. ये आदतन क्रिमिनल्स हैं. इसके देखते हुए एसपी की अनुशंसा पर कलेक्टर ने सभी 6 अपराधियों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं." एएसपी ने कहा कि "अब जो भी लोग अपने लाइसेंसी हथियार का दुरुपयोग करेंगे. उनके भी लाइनसेंस निलंबित किए जायेंगे.''