मुरैना। बीएससी और बीए सेकंड ईयर की परीक्षा में जमकर नकल को अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले में प्रशासन परीक्षा केंद्रों का भ्रमण और निरीक्षण कर रही है. निरीक्षण के दौरान छात्रों को नकल करते पकड़ा गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन कार्रवाई करने की बात कह रही है.
परीक्षा केंद्रों में नकल करते पकड़े गए छात्र
मंगलवार को परीक्षा शुरू होने के बाद अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद को परीक्षा केंद्रों पर नकल किए जाने की सूचना मिली. इसपर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार को परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के लिए भेजा और रिपोर्ट मांगी. तहसीलदार ने तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमे से अधिकतर कॉलेजों में छात्र गाइड बुक और मोबाइल रखकर नकल करते हुए नजर आए. बताया गया कि परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र-छात्राओं के मोबाइल और अन्य वस्तुएं कर्मचारी अपने पास रख लेते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी परीक्षार्थी नकल करते पाए गए. वहीं, देखा गया कि परीक्षा केंद्रों में बिजली और पंखा नहीं होने से छात्र उमस भरी गर्मी में परीक्षा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BSC और BA परीक्षा की परीक्षा में पकड़े गए मुन्नाभाई, खुलेआम किताबों से हो रही थी नकल NEET, JEE की तैयारी, कोचिंग नहीं जरुरी; छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाएंगे स्कूली बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर |
परीक्षा केंद्रों का सख्त निरीक्षण जारी
परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले में एडीएम सीबी प्रसाद ने कहा कि "ये परीक्षा जीवाजी यूनिवर्सिटी की है और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर परीक्षा संचालित कराते हैं. यदि यूनिवर्सिटी की ओर से प्रशासन की मदद मांगी जाती है तो प्रशासन जरूर मदद करेगी. अभी रूटीन के तौर पर हमारे कुछ अधिकारी निरीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तहसीलदार जांच के दौरान कुछ छात्रों को पकड़ा है, परीक्षा केंद्रों का और भी सख्त भ्रमण होना चाहिए."