मुरैना: अम्बाह और महुआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 हथियार तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा है. इन तस्करों के पास से 3 पिस्टल और 13 कट्टों सहित 10 जिंदा राउंड गोली भी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी तस्करों में से 2 शातिर आदतन अपराधी बताए गए हैं. इनके खिलाफ अलग-अलग थाने में आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. मंगलवार को महुआ थाना क्षेत्र के खेरली तिराहे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को दबोचा और बरामद हथियार जब्त कर लिया. वहीं, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
इस मामले को लेकर बताया गया कि महुआ थाना प्रभारी पवन भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक टीम तैयार की. इसके बाद महुआ और अम्बाह थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार एक साथ खेरली तिराहे पर रेड की. अचानक पुलिस की घेराबंदी देख तस्करों के हाथ-पैर फूल गए और बैग छोड़कर उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने उनको दबोच लिया.
हथियारों का जखीरा देख दंग रह गई पुलिस
तीनो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस ने उनके बैगों की तलाशी ली तो दंग रह गई. जिसके बाद पुलिस हथियारों के साथ आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई और मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया. पुलिस ने तीनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो आरोपी बादाम सिंह सखवार के खिलाफ महुआ, पोरसा और अम्बाह थाने में करीब एक दर्जन मामले दर्ज पाए गए. वहीं, आरोपी हरदयाल कुशवाह के खिलाफ भी महुआ और पोरसा थाने में मामले पंजीबद्ध मिले.
पुराने मामले में वांटेड रहा है आरोपी
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि "जिले भर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत आज अम्बाह तथा महुआ पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़कर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है. पकड़े गए तस्करों में से एक का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा-चौड़ा है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन मामले पंजीबद्ध हैं. कुछ समय पहले एक हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई थी, उसमे भी वह वांटेड रहा है."
ये भी पढ़ें: मुरैना पुलिस ने हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 9 MM सरकारी वेपन सहित 7 पिस्टल बरामद महिला को कट्टा धोने का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने मारा छापा, घर से मिला हथियारों का जखीरा |
आरोपियों पर कई मामले हैं दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि "ये हथियार तस्कर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के खंडवा से हथियार लेकर आते थे और उन्हें बेचते थे. 20 दिन पूर्व भी महुआ थाना पुलिस ने हथियार की फैक्ट्री पकड़ी थी. बादाम सिंह पर पोरसा, अंबाह एवं महुआ थाने में आधा दर्जन से अधिक लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, तो वहीं हरदयाल के ऊपर 3 अपराध दर्ज हैं.