मुरैना: कानून व्यवस्था को धता बताते हुए हथियारों से लैस बदमाशों ने शहर के बड़े उद्योगपति के घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने नारायण हरि गुप्ता की कोठी में घुसकर जेवर सहित लाखों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. लंबे-चौड़े कद काठी के बदमाश आधा घंटे तक घर को खंगाल कर कीमती चीजों को उठा ले गए. उनकी चोरी घर में लगे हिडेन कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर वीडियो फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई.
खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे चोर
लक्ष्मी दाल मिल सहित कई अन्य मिलों के संचालक नारायण हरि गुप्ता की पॉश कॉलोनी, टीआर पुरम में राधे कुंज के नाम से कोठी है. वह अपने परिवार के साथ यहीं रहते हैं. बीते दिन नारायण हरि गुप्ता अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट गए हुए थे. घर में उनका बेटा गौरव और उसकी पत्नी और बच्चे थे. गौरव के अनुसार, बीती देर रात 2:30 बजे के लगभग चार नकाबपोश बदमाश हाफ नेकर और टी-शर्ट पहने हुए 8 फीट की दीवार को क्रॉस करते हुए पीछे से किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुस आएं. बदमाश घर में करीब 35 मिनट रुके, इस दौरान उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़कर लगभग 15 तोला सोना और लाखों रुपए नगदी समेटकर भाग गए.
हिडेन कैमरों में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
बदमाशों ने घर में घुसने से पहले कुछ सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था. घर में जगह-जगह हिडन कैमरे भी लगे हुए थे, जिसमें उनकी सारी हरकतें कैद हो गई. गौरव के अनुसार, बदमाश जिस पर्सनालिटी के दिखाई दे रहे थे, उससे ऐसा लग रहा है कि वह प्रोफेशनल हैं. उनके पास कटार थी और पिस्टल भी हो सकती है, लेकिन दिखाई नहीं दी. डरे सहमें हुए गौरव ने बताया कि रात में अगर कोई परिवार का सदस्य जाग रहा होता या विरोध करता तो कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी. सुबह जैसे ही चोरी का पता चला तो उन्होंने तत्काल अपने परिजन को सूचित किया और पुलिस को सूचना दी.
जांच में लगी पुलिस एक्सपर्ट की टीम
शहर के उद्योगपति के यहां चोरी की घटना से पुलिस अधिकारी भी स्तब्ध हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार ने बताया कि, "टीआर पुरम में चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर टीम भेज दी गई है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है. एक्सपर्ट टीम लगी हुई है और भी साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. जल्द ही चोरो को पकड़ा जायेगा."
यह भी पढ़ें: राजगढ़ जिला अस्पताल में चोरी का खुलासा हुआ तो डॉक्टर्स के साथ पुलिस का भी सिर चकराया पिपरिया कृषि उपज मंडी से 8 लाख की मूंग लेकर ड्राइवर ट्रैक्टर समेत गायब, CCTV से भी सुराग नहीं |
'एथलीट जैसी कदकाठी के थे बदमाश
पीड़ित गौरव गुप्ता ने बताया कि, 'बदमाशों ने घर के अंदर लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला था, लेकिन हिडन कैमरों को वो नहीं देख सके. इन कैमरों में उनकी सारी हरकते रिकॉर्ड हो गई हैं. जिसमें घर के अंदर चार बदमाश हथियारों से लैस होकर घूमते दिख रहे हैं. बदमाशों की कदकाठी एथलीट के जैसी दिख रही है. आठ फीट ऊंची बाउण्ड्रीवॉल को वो आसानी से फांदते हुए दिखाई दे रहे हैं.' गौरव ने कालोनी में सुरक्षा पर भी सवाल उठाया. उसने कहा, 'पांच साल पहले ही यहां आया हूं, तब मुझे ऐसा लगता था की शहर की ये पॉश कॉलोनी सुरक्षित है लेकिन अब ऐसा नहीं है. इस कॉलोनी में लगभग 300 परिवार रहते हैं फिर भी यहां कोई पुलिस या बीट प्रभारी गश्त लगाने के लिए नहीं आता.'