ETV Bharat / state

भरतपुर में 24 घंटे में 75.5 मिमी बारिश, बंध बरेठा का गेज पहुंचा 5 मीटर - Record Rain In Bharatpur - RECORD RAIN IN BHARATPUR

Record Rain In Bharatpur, भरतपुर में बीते 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में जबरदस्त बरसात हुई. बुधवार शाम से ही जिले भर में कभी तेज तो कभी धीमी बरसात का दौर जारी है. वहीं, बीते 24 घंटे में जिले में औसत 75.5 मिमी बरसात दर्ज की गई है.

Record Rain In Bharatpur
भरतपुर में 24 घंटे में 75.5 मिमी बारिश (ETV BHARAT BHARATPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 6:25 PM IST

भरतपुर : जिले में बीते 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में जबरदस्त बरसात हुई. कल शाम से ही जिले भर में कभी तेज तो कभी धीमी बरसात का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में जिले में औसत 75.5 मिमी बरसात दर्ज की गई है. अच्छी बरसात के चलते जिले के सबसे बड़े बंध बरेठा का गेज 5 मीटर पहुंच गया है. वहीं, नदबई, हींगौटा और भुसावर क्षेत्रों में खेतों में पानी भर गया है. शहरी क्षेत्रों में भी जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिले में इस बार के मानसून सीजन में अब तक औसत 472 मिमी बरसात हो चुकी है.

जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले में मंगलवार शाम से ही लगातार बरसात हो रही है. कई क्षेत्रों में काफी अच्छी बरसात दर्ज की गई है. इसके चलते बीते 24 घंटे की बात करें तो 75.5 मिमी यानी 2.97 इंच बरसात हो चुकी है. इससे किसानों में खुशी की लहर है. हालांकि, कई क्षेत्र में हुई अच्छी बरसात की वजह से खेतों में पानी भर गया है. इससे कई जगहों पर खरीफ की फसल को नुकसान होने की आशंका भी है.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में जोरदार बारिश, 20 से ​अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा, हादसों में तीन की मौत - Heavy rain in Dholpur

अब तक 472 मिमी बरसात : जिले में मानसून सीजन में औसत 558.30 मिलीमीटर बरसात होती है, लेकिन इस बार 472 मिमी बरसात हो चुकी है. जबकि अभी मानसून में करीब एक महीने से अधिक का वक्त और शेष है. ऐसे में संभावना है कि इस बार गत मानसून की तुलना में काफी अच्छी बरसात रहेगी.

आज यहां इतनी बरसात
अजान बांध 10 मिमी
वैर 42 मिमी
बंध बारैठा 4 मिमी
भरतपुर शहर5 मिमी
उच्चैन 21 मिमी
भुसावर 50 मिमी
रूपवास 0 मिमी
सेवला 0 मिमी
बयाना 0 मिमी
नदबई 110 मिमी
हलैना 30 मिमी
हींगौटा 105 मिमी

भरतपुर : जिले में बीते 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में जबरदस्त बरसात हुई. कल शाम से ही जिले भर में कभी तेज तो कभी धीमी बरसात का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में जिले में औसत 75.5 मिमी बरसात दर्ज की गई है. अच्छी बरसात के चलते जिले के सबसे बड़े बंध बरेठा का गेज 5 मीटर पहुंच गया है. वहीं, नदबई, हींगौटा और भुसावर क्षेत्रों में खेतों में पानी भर गया है. शहरी क्षेत्रों में भी जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिले में इस बार के मानसून सीजन में अब तक औसत 472 मिमी बरसात हो चुकी है.

जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले में मंगलवार शाम से ही लगातार बरसात हो रही है. कई क्षेत्रों में काफी अच्छी बरसात दर्ज की गई है. इसके चलते बीते 24 घंटे की बात करें तो 75.5 मिमी यानी 2.97 इंच बरसात हो चुकी है. इससे किसानों में खुशी की लहर है. हालांकि, कई क्षेत्र में हुई अच्छी बरसात की वजह से खेतों में पानी भर गया है. इससे कई जगहों पर खरीफ की फसल को नुकसान होने की आशंका भी है.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में जोरदार बारिश, 20 से ​अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा, हादसों में तीन की मौत - Heavy rain in Dholpur

अब तक 472 मिमी बरसात : जिले में मानसून सीजन में औसत 558.30 मिलीमीटर बरसात होती है, लेकिन इस बार 472 मिमी बरसात हो चुकी है. जबकि अभी मानसून में करीब एक महीने से अधिक का वक्त और शेष है. ऐसे में संभावना है कि इस बार गत मानसून की तुलना में काफी अच्छी बरसात रहेगी.

आज यहां इतनी बरसात
अजान बांध 10 मिमी
वैर 42 मिमी
बंध बारैठा 4 मिमी
भरतपुर शहर5 मिमी
उच्चैन 21 मिमी
भुसावर 50 मिमी
रूपवास 0 मिमी
सेवला 0 मिमी
बयाना 0 मिमी
नदबई 110 मिमी
हलैना 30 मिमी
हींगौटा 105 मिमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.