नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जुलाई के महीने में डेंगू के 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. लेकिन, गनीमत है कि बहुत कम ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है. अधिकतर मरीज ओपीडी में दवा लेकर ही ठीक हो रहे हैं. दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि जुलाई में लोकनायक अस्पताल में दो मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पड़ी. वह मरीज भी ठीक होकर घर जा चुके हैं.
वहीं, बाकी कुछ संदिग्ध मरीज अस्पताल की ओपीडी में आ रहे हैं उनके लक्षणों के आधार पर उन्हें दवाई दी जा रही है. ओपीडी के इलाज से ही अधिकतर मरीज ठीक हो रहे हैं. इसी तरह पूर्वी दिल्ली में नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद में भी अभी डेंगू का कोई मरीज भर्ती नहीं है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नरोत्तम दास ने बताया कि डेंगू के जो भी संदिग्ध मरीज आ रहे हैं उनमें से सभी मरीज ओपीडी से दवाई लेकर ठीक हो रहे हैं. उनमें से किसी में भी इस तरह के लक्षण नहीं मिले हैं कि उनको अस्पताल में भर्ती करना पड़े.
डॉक्टर नरोत्तम दास ने बताया कि अस्पताल में डेंगू की दवाई, डेंगू की जांच किट और उससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी है. अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा की भी व्यवस्था है. इसके अलावा डेंगू और अन्य गंभीर मरीजों के लिए एक वार्ड भी आरक्षित करके रखा गया है, जिसमें 10 बेड हैं. अगर किसी मरीज को गंभीर समस्या होती है तो उनको इस वार्ड में भर्ती किया जाता है. अभी इस वार्ड में अलग-अलग बीमारियों के 6 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से एक अस्थमा, दो बुखार, एक किडनी की समस्या, एक अन्य मरीज को सांस लेने में दिक्कत है.
- ये भी पढ़ें: डेंगू को लेकर MCD ने जारी किए 39,862 कानूनी नोटिस, 2580 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई
वहीं, सफदरजंग अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि अस्पताल में शुक्रवार को डेंगू के पांच संदिग्ध मरीज आए, जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया. इन मरीजों की डेंगू की जांच की गई है और रिपोर्ट आने के बाद ही उनमें डेंगू है या नहीं इसका पता चलेगा.
फिलहाल, अस्पताल में डेंगू के दो मरीज भर्ती हैं. 26 जुलाई तक अस्पताल में डेंगू के सात मरीज भर्ती हुए हैं. पांच मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अगर डेंगू की बात करें तो जनवरी से अब तक दिल्ली में डेंगू के कुल 280 मामले इस साल रिपोर्ट हुए हैं. दिल्ली नगर निगम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 50 मामले 20 जुलाई तक सामने आए हैं. इसी तरह जीटीबी अस्पताल में भी डेंगू का अभी कोई मरीज भर्ती नहीं है.