चंडीगढ़: हरियाणा में अब कुछ खास वर्ग के परिवार रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को हरियाणा अंत्योदय परिवहन योजना के तहत लाभार्थियों को हैपी कार्ड वितरित किए. इस कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल से की. साथ ही पंचकूला और कालका में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. पंचकूला में ज्ञानचंद गुप्ता ने 53 से अधिक लाभार्थियों को हैपी कार्ड दिए.
ये लोग कर सकेंगे मुफ्त यात्रा
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत सालाना एक लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों की पहचान कर उन्हें हैपी कार्ड जारी किए जा रहे हैं. इससे संबंधित व्यक्ति हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीब परिवारों के लिए एक और पहल कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है.
पंचकूला में जल्द आएंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अगले दो माह में 50 और इलेक्ट्रिक बसें पंचकूला में आने वाली हैं, जिनके माध्यम से लोगों को अधिक बेहतरीन परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या के लिए भी बस चलाई जाएंगी. सरकार ने अपने लगभग दस साल के कार्यकाल में पंचकूला को विकसित जिला बनाने का काम किया है. जबकि इससे पहले जिला पंचकूला में बसों का डिपो तक नहीं था. अब यहां डिपो बनाकर इसमें 150 बसें अलाट की गई. गांवों में पिंक बसें चलाई गई और बीते दिनों शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की शुरूआत कर दी गई थी.
32 करोड रुपए लागत की मल्टीलेवल पार्किंग
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय में 32 करोड़ रुपए की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग और नाडा साहेब व माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में भी मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई हैं. पंचकूला में जल्द ही परिवहन विभाग का मुख्यालय भवन भी बनाया जाएगा. पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि जिले में 4500 पात्र परिवारों को हैपी योजना का लाभ दिया जाएगा और 350 से अधिक पात्र परिवारों को कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.