बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी वार्ड नंबर 15 में भीषण आग लगने से 30 से अधिक घर जलकर राख हो गए. बीती रात हुई इस घटना के बाद लोगों का सब कुछ उगड़ गया. इस घटना में आधा दर्जन बकरी सहित लाखों के गेहूं और भूषा साहित अन्य सामान जलकर राख हो गए है.
दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू: वहीं, घटना के बाद काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. लोग जैसे तैसे आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. बाद में दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. बताता जा रहा कि जले हुए सभी घर खपरैल, ऐस्बेस्इटस ओर फूस के बने हुए थे.
बिजली की चिंगारी से लगी आग: आग लगने के बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गईं थी. लोग जैसे तैसे घर से निकलकर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. बताया जा रहा कि एक घर में अचानक से आग लग गई जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया. ऐसी चर्चा है कि बिजली की एक चिंगारी से यह आग लगी है, पर इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है. इस संबंध में ग्रामीण माज़ो महतो ने बताया कि घटना के वक्त वो लोग बांध पर थे. इस बीच घर के पास आग लग गई. जब तक लोग दौड़ कर आते तब तक आग बेकाबू हो गई. इस घटना में भारी नुकसान हुआ है.
30 से 40 परिवार प्रभावित: वहीं, घटना के संबंध में मुखिया आदित्य राज वर्मा ने बताया कि आग लगी कि इस घटना में 30 से 40 परिवार प्रभावित हुए है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले एक झोपड़ी नुमा घर के ऊपर आग लग गई थी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया ओर एक के बाद एक कर 30 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि बिजली की एक चिंगारी से आग लगने की बात ग्रामीण बता रहें है पर किसी ने देखा नहीं है.
"इस घटना में आधा दर्जन बकरी के मरने के आलावा चार से पांच सौ मन गेहूं, एक हजार से पंद्रह सौ मन भूसा, आधा दर्जन साइकिल और एक बाइक सहित अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. फिलहाल पूरे नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जिसके बाद सीईओ को रिपोर्ट दिया जायेगा." - माजों महतो, ग्रामीण