लखनऊ: यूपी के हज यात्रियों को लेकर फ्लाइटें नौ मई 2024 से मदीना के लिए उड़ान भरेंगी. यूपी से 18100 जायरीन हज को रवाना होंगे, वहीं 8200 जायरीन हज की जियारत करेंगे. इसके मद्देनजर सभी यात्रियों का पंजीकरण 2 मई और टीकाकरण 4 मई को होगा.
प्रदेश के जिलों में अल्पसंख्यक कल्याण प्रदेश में अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में यात्रियों का टीकाकरण किया जा रहा है जबकि, लखनऊ के यात्रियों का टीकाकरण चार मई से सात मई के बीच मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर में होगा. सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रा के लिए यूपी के यात्रियों के लिए फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हज के लिए फ्लाइट नौ मई से 24 मई के बीच रवाना होंगी.
इसके मद्देनजर यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों का मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फ्लूएंजा और पोलियो ड्रॉप का टीकाकरण होना है. इस बार राजधानी से करीब 8100 जायरीन हज को जाएंगे. हज की तैयारियों को लेकर हज हाउस में इंतजाम किए जा रहे हैं, यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. 9 मई को कुल तीन फ्लाइट रवाना होगी. उसके बाद 24 मई तक निरंतर फ्लाइट रवाना होंगी. इस बार प्रदेश से 18 हजार से ज्यादा जायरीन हज को जाएंगे, जिसमें लखनऊ के करीब 8100 जायरीन शामिल है. 1 मई को जायरीन को आखिरी किस्त जमा करनी है, इसके बाद जायरीन की संख्या सामने आ जाएगी.