कानपुर: कानपुर शहर के बेनाझाबर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में मंगलवार को उस समय अचानक हड़कंंप मच गया. जब एक-एक करके 10 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. आनन-फानन ही स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने छात्रों को पानी, इलेक्ट्राल और ग्लूकॉन डी देकर उनकी तबीयत को संभाला. हालांकि, तब तक छात्रों के तबियत बिगड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
जैसे ही छात्रों के परिजनों को सूचना मिली तो वह भी दौड़ते हुए स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को घर लेकर गए. इस पूरे मामले पर स्कूल के प्रधानाचार्य बृजमोहन सिंह ने बताया, कि 6 से 7 छात्र-छात्राओं की उमस के चलते तबीयत बिगड़ी थी. साथ ही बच्चों ने चक्कर आने की शिकायत की थी. जिस पर स्कूल के शिक्षकों की ओर से तुरंत उन्हें दवा दी गई. कुछ देर बाद छात्रों को आराम मिल गया था. उन्होंने दावा किया, कि कोई अनहोनी नहीं हुई. वहीं, वायरल वीडियो को लेकर कहा कि, कुछ मीडियाकर्मी स्कूल आए थे, उनकी ओर से ही वीडियो बनाए गए .
बता दें कि, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें छात्रों को खुले मैदान में तेज धूप के दौरान बैठाया गया था. मैदान पर किसी तरह की टेंट की व्यवस्था नहीं थी. जबकि सोमवार रात को हुई बारिश के बाद मंगलवार को तेज धूप के साथ साथ उमस भरी गर्मी थी. छात्रों के अलावा कई एनसीसी कैडेट्स की भी तबीयत बिगड़ गई थी. वहीं, सबसे खास बात यह भी थी कि देर शाम तक इस मामले की जानकारी डीआईओएस अरुण कुमार को नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल मो. इकबाल ने छात्रों को मिड डे मील में खिलाया मीट, परिजनों ने किया हंगामा तो नप गए