ETV Bharat / state

जैन तीर्थस्थल में मोरारी बापू ने नौ दिनों तक सुनायी राम कथा, कल्पना ने लिया आध्यात्मिक संत से आशीर्वाद - Morari Bapu in giridih - MORARI BAPU IN GIRIDIH

Ram Katha. गिरिडीह के मधुबन में आयोजित नौ दिवसीय राम कथा का समापन हो गया. यहां नौ दिनों तक संत मोरारी बापू ने रामकथा के साथ प्रवचन दिया. बापू को सुनने हर रोज हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी.

Morari Bapu narrated Ram Katha for nine days in Madhuban Giridih
मोरारी बापू को प्रणाम करतीं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 2:00 PM IST

गिरिडीहः जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थंस्थल मधुबन में पिछले 9 दिनों से रामक था का आयोजन किया गया. यहां आध्यात्मिक संत मोरारी बापू ने राम कथा सुनाई. इस धार्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिन भी राम कथा वाचक बापू ने अपने उदगार से लोगों को अभिभूत किया. अंतिम दिन की कथा सुनने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार भी मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान पहुंचे. यहां मोरारी बापू के प्रवचन का लाभ लिया साथ ही साथ बापू से आशीर्वाद भी.

गिरिडीह में राम कथा का वाचन करते मोरारी बापू (ईटीवी भारत)

विकास विश्राम को खंडित नहीं करे

अंतिम दिन कथा आरम्भ करने से पहले आध्यात्मिक संत मोरारी बापू ने मधुबन की धरती पर बिताये 9 दिनों के अनुभव को शेयर किया. बताया कि इस निर्वाण भूमि में, तपस्या की भूमि पर कुछ विशेष रूप से चेतना बरस रही है. कहा कि इस 9 दिनों में वे झारखंड के लोगों से मिले, यहां यह महसूस हुआ कि यहां के लोग जैसे हैं वैसे ही पेश आ रहे हैं. यहां के लोगों को दंभ नहीं है. कहा कि प्रशासन ने, जैन संस्था के साथ अन्य संस्थाओं ने पूरा सहयोग दिया. यहां पत्रकारों से बात हुई तो पता चला कि सरकार इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के लिए विकसित करना चाहती है. मेरा एक सूत्र है विकास विश्राम को खंडित नहीं करें इसका ध्यान रखना है. विकास होना चाहिये, लेकिन यह मधुबन की भूमि साधन भूमि है, तप भूमि है, उसका देवत्व बना रहना चाहिए. कथा के दौरान बापू ने धर्म और अधर्म की शिक्षा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. यह भी कहा कि कौन श्रेष्ठ कौन निम्न है इस पर नहीं पड़ना है.

यहां बता दें कि मुरारी बापू द्वारा प्रस्तुत किए गए रामकथा को सुनने के लिए गिरिडीह, धनबाद समेत कई जिलों के लोगों के अलावा दूसरे प्रदेश से भी उनके अनुयायी मधुबन पहुंचे. यहां बापू का आशीर्वाद लेने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी पहुंची तो कई नेता के अलावा अधिकारी भी पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः

साहिबगंज के इस राम मंदिर में 70 साल से जल रहा है अखंड दीपक, राम कथा और कीर्तन का आयोजन

गिरिडीहः जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थंस्थल मधुबन में पिछले 9 दिनों से रामक था का आयोजन किया गया. यहां आध्यात्मिक संत मोरारी बापू ने राम कथा सुनाई. इस धार्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिन भी राम कथा वाचक बापू ने अपने उदगार से लोगों को अभिभूत किया. अंतिम दिन की कथा सुनने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार भी मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान पहुंचे. यहां मोरारी बापू के प्रवचन का लाभ लिया साथ ही साथ बापू से आशीर्वाद भी.

गिरिडीह में राम कथा का वाचन करते मोरारी बापू (ईटीवी भारत)

विकास विश्राम को खंडित नहीं करे

अंतिम दिन कथा आरम्भ करने से पहले आध्यात्मिक संत मोरारी बापू ने मधुबन की धरती पर बिताये 9 दिनों के अनुभव को शेयर किया. बताया कि इस निर्वाण भूमि में, तपस्या की भूमि पर कुछ विशेष रूप से चेतना बरस रही है. कहा कि इस 9 दिनों में वे झारखंड के लोगों से मिले, यहां यह महसूस हुआ कि यहां के लोग जैसे हैं वैसे ही पेश आ रहे हैं. यहां के लोगों को दंभ नहीं है. कहा कि प्रशासन ने, जैन संस्था के साथ अन्य संस्थाओं ने पूरा सहयोग दिया. यहां पत्रकारों से बात हुई तो पता चला कि सरकार इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के लिए विकसित करना चाहती है. मेरा एक सूत्र है विकास विश्राम को खंडित नहीं करें इसका ध्यान रखना है. विकास होना चाहिये, लेकिन यह मधुबन की भूमि साधन भूमि है, तप भूमि है, उसका देवत्व बना रहना चाहिए. कथा के दौरान बापू ने धर्म और अधर्म की शिक्षा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. यह भी कहा कि कौन श्रेष्ठ कौन निम्न है इस पर नहीं पड़ना है.

यहां बता दें कि मुरारी बापू द्वारा प्रस्तुत किए गए रामकथा को सुनने के लिए गिरिडीह, धनबाद समेत कई जिलों के लोगों के अलावा दूसरे प्रदेश से भी उनके अनुयायी मधुबन पहुंचे. यहां बापू का आशीर्वाद लेने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी पहुंची तो कई नेता के अलावा अधिकारी भी पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः

साहिबगंज के इस राम मंदिर में 70 साल से जल रहा है अखंड दीपक, राम कथा और कीर्तन का आयोजन

Last Updated : Jun 23, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.