हल्द्वानी: 28 जनवरी को हल्द्वानी में भू कानून और मूल निवास स्वाभिमान रैली आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन इसकी तैयारी में जुट गए हैं. उत्तराखंड में चल रहे भू कानून और मूल निवास के इस आंदोलन से लोगों को जोड़ रहे मोहित डिमरी ने कहा मूल निवास अब उत्तराखंड वासियों की जरूरत बन गया है. पहाड़ आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने भी इस महारैली को अपना समर्थन दिया है.
पहाड़ आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने बताया 28 जनवरी को बुद्ध पार्क से विशाल रैली पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच गोलू भगवान जी के मंदिर तक पहुंचेगी. जहां गोल्ज्यू मंदिर में भी अरदास लगाई जाएगी. उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी. संगठन के लोगों का कहना है देहरादून में विशाल स्वाभिमान महारैली की सफलता के बाद अब कुमाऊं के हल्द्वानी में यह महारैली होने जा रही है. जिसमें करीब 100 से अधिक संगठनों के लोग बिना किसी राजनीतिक मंच के प्रतिभाग करेंगे.
महारैली में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों से बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों के साथ-साथ छात्र और छात्र संगठन से जुड़े लोग शामिल होंगे. महारैली को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैठक कर लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस महारैली के माध्यम से लोगों को अब अपने अधिकार के लिए जागना है. जिससे कि उत्तराखंड का स्वाभिमान और यहां के लोगों का अपना अधिकार मिल सके.
खबरें ये भी हैं
- उत्तराखंड में मूल निवास Vs स्थायी निवास की बहस, जानिए आजादी से लेकर अब तक की सिलसिलेवार कहानी
- 'उठा जागा उत्तराखंडियों...' लोक गायक नरेंद्र नेगी की अपील, मूल निवास 1950 और भू कानून की महारैली में होंं शामिल
- उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की फिर उठी मांग, गरजे राज्य आंदोलनकारी