रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून 23 जून से पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हुई. लेकिन 24 और 25 जून को मानसून की एक्टिविटी थमी रहेगी. मंगलवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के संकेत छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने दिए हैं. एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है. हालांकि, 26 जून से पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिवटी स्लो : सोमवार को राजधानी रायपुर में दिनभर तेज धूप की वजह से उमस और गर्मी का आलम रहा. मंगलवार को प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी कम रहने की संभावना है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जून यानी बुधवार से मानसून की एक्टिविटी फिर बढ़ेगी. इस दौरान पूरे प्रदेश भर में भारी वर्षा होने के आसार हैं. मंगलवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की वर्षा होने की चेतावनी दी गई है.
2 दिन की छुट्टी पर मानसून : फिलहाल, सिनोप्टिक सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिवटी डाउन हो गई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, "दक्षिण पूर्व राजस्थान से उतरी बांग्लादेश तक एक ट्रफ बना हुआ है, जो कि समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रही है."
"प्रदेश में 24 और 25 जून को मानसून की एक्टिविटी कम रहेगी. 26 जून से मानसून की एक्टिविटी फिर बढ़ जाएगी. इस सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है." - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 2 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. छत्तीसगढ़ में सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बलरामपुर में 37.6 डिग्री दर्ज किया गया.
- रायपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री.
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री.
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री.
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री.
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री.
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री.
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री.