ETV Bharat / state

यूपी में बारिश का कोटा फुल; 15 दिन ज्यादा बरसा मानसून, 15 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट - UP WEATHER LATEST UPDATES

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 20 minutes ago

इस बार यूपी में मानसून तय से ज्यादा समय तक टिक गया है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अमूमन मानसून हर साल 24 सितंबर तक लौट जाता है, लेकिन इस बार यह अभी तक सक्रिय है. यही नहीं, अभी अगले करीब 5 दिनों तक यह सक्रिय बना रहेगा.

यूपी में अभी मानसून सक्रिय रहेगा.
यूपी में अभी मानसून सक्रिय रहेगा. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : इस बार यूपी में मानसून तय से ज्यादा समय तक टिक गया है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अमूमन मानसून हर साल 24 सितंबर तक लौट जाता है, लेकिन इस बार यह अभी तक सक्रिय है. यही नहीं, अभी अगले करीब 5 दिनों तक यह सक्रिय बना रहेगा. इसके बाद यह वापसी करेगा. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों बाद पश्चिमी यूपी से मानसून धीरे-धीरे वापसी करने लगेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी 4 से 5 दिन मानसून बने रहने की संभावना है. इसी के साथ माौसम विभाग ने 4 तथा 5 अक्टूबर को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. यानी मानसून जाते-जाते झटका दे सकता है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो अनुमानित बारिश 1.2 के सापेक्ष 2.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 76% अधिक है.

यूपी में अब तक हुई बारिश.
यूपी में अब तक हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

सामान्य हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में इस वर्ष मानसूनी ऋतु 01 जून से 30 सितम्बर तक दौरान अनुमानित बारिश 746.2 मिमी के सापेक्ष कुल 744.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य के लगभग बराबर है.

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश.
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

2023 में 17% कम हुई थी बारिश : पिछले वर्ष से तुलना करें तो इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है. पिछले वर्ष कुल प्रादेशिक मानसूनी वर्षा अनुमानित से 17% कम मात्र 619.3 मिमी रही थी. जबकि इस साल यह आंकड़ा 744.3 मिमी का है.

जाते-जाते मानसून यूपी के कई जिलों में दे सकता है झटका.
जाते-जाते मानसून यूपी के कई जिलों में दे सकता है झटका. (Photo Credit; ETV Bharat)

बस्ती में सबसे अधिक हुई बारिश : इस वर्ष मानसून ऋतु के दौरान प्रदेश के बस्ती में अनुमानित बारिश 827.9 के सापेक्ष 1276.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि 54% तक अधिक है. जबकि 54 जिलों में सामान्य व सामान्य से अधिक तथा 21 जिलों में कम तथा सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई. प्रादेशिक स्तर पर मानसून-2024 के दौरान जहां 4 जिलों एटा, औरैया, हाथरस, फिरोजाबाद में सामान्य से अत्यधिक औसत यानी +60% या उससे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई. जबकि 2 जिलों शामली, गौतमबुद्ध नगर में सामान्य से अत्यंत कम यानी औसत से -60% या उससे कम वर्षा दर्ज की गई. वहीं 14 जिलों में सामान्य से अधिक (+20 से +59%), और 19 जिलों में सामान्य से कम (-20 से -59%) वर्षा दर्ज की गई. इसी तरह 36 जिलों में वर्षा सामान्य ( 19 % कम/ज्यादा) रही.

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 1.2 के सापेक्ष 2.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 76% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 1.8 के सापेक्ष 2.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 52% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 0.5 के सापेक्ष 1.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 142% अधिक है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर ,देवरिया मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलरामपुर जिलों में बारिश का अलर्ट है.

लखनऊ में छाए रहेंगे बादल: राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली. तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 6 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की गई. जहां रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में अधिकतम आर्द्रता 97 व न्यूनतम आर्द्रता 67% रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

लखनऊ में सामान्य से दो प्रतिशत अधिक हुई बारिश : राजधानी लखनऊ में इस वर्ष अनुमानित बारिश 683.2 के सापेक्ष 696.7 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 2% अधिक है. जबकि गत वर्ष यह 6% कम 639 मिमी मात्र रही थी.

वाराणसी सबसे अधिक गर्म : सोमवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर में 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान मानसून के राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ और हिस्सों तथा जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 2-3 दिनों बाद मानसून वापसी होने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी 4 से 5 दिनों तक मानसून बना रहेगा. पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में फुल एक्शन में मानसून; 47 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, पिछले 3 दिनों की बरसात ने तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान भी लुढ़का - UP Weather Forecast

लखनऊ : इस बार यूपी में मानसून तय से ज्यादा समय तक टिक गया है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अमूमन मानसून हर साल 24 सितंबर तक लौट जाता है, लेकिन इस बार यह अभी तक सक्रिय है. यही नहीं, अभी अगले करीब 5 दिनों तक यह सक्रिय बना रहेगा. इसके बाद यह वापसी करेगा. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों बाद पश्चिमी यूपी से मानसून धीरे-धीरे वापसी करने लगेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी 4 से 5 दिन मानसून बने रहने की संभावना है. इसी के साथ माौसम विभाग ने 4 तथा 5 अक्टूबर को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. यानी मानसून जाते-जाते झटका दे सकता है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो अनुमानित बारिश 1.2 के सापेक्ष 2.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 76% अधिक है.

यूपी में अब तक हुई बारिश.
यूपी में अब तक हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

सामान्य हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में इस वर्ष मानसूनी ऋतु 01 जून से 30 सितम्बर तक दौरान अनुमानित बारिश 746.2 मिमी के सापेक्ष कुल 744.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य के लगभग बराबर है.

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश.
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

2023 में 17% कम हुई थी बारिश : पिछले वर्ष से तुलना करें तो इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है. पिछले वर्ष कुल प्रादेशिक मानसूनी वर्षा अनुमानित से 17% कम मात्र 619.3 मिमी रही थी. जबकि इस साल यह आंकड़ा 744.3 मिमी का है.

जाते-जाते मानसून यूपी के कई जिलों में दे सकता है झटका.
जाते-जाते मानसून यूपी के कई जिलों में दे सकता है झटका. (Photo Credit; ETV Bharat)

बस्ती में सबसे अधिक हुई बारिश : इस वर्ष मानसून ऋतु के दौरान प्रदेश के बस्ती में अनुमानित बारिश 827.9 के सापेक्ष 1276.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि 54% तक अधिक है. जबकि 54 जिलों में सामान्य व सामान्य से अधिक तथा 21 जिलों में कम तथा सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई. प्रादेशिक स्तर पर मानसून-2024 के दौरान जहां 4 जिलों एटा, औरैया, हाथरस, फिरोजाबाद में सामान्य से अत्यधिक औसत यानी +60% या उससे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई. जबकि 2 जिलों शामली, गौतमबुद्ध नगर में सामान्य से अत्यंत कम यानी औसत से -60% या उससे कम वर्षा दर्ज की गई. वहीं 14 जिलों में सामान्य से अधिक (+20 से +59%), और 19 जिलों में सामान्य से कम (-20 से -59%) वर्षा दर्ज की गई. इसी तरह 36 जिलों में वर्षा सामान्य ( 19 % कम/ज्यादा) रही.

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 1.2 के सापेक्ष 2.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 76% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 1.8 के सापेक्ष 2.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 52% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 0.5 के सापेक्ष 1.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 142% अधिक है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर ,देवरिया मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलरामपुर जिलों में बारिश का अलर्ट है.

लखनऊ में छाए रहेंगे बादल: राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली. तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 6 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की गई. जहां रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में अधिकतम आर्द्रता 97 व न्यूनतम आर्द्रता 67% रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

लखनऊ में सामान्य से दो प्रतिशत अधिक हुई बारिश : राजधानी लखनऊ में इस वर्ष अनुमानित बारिश 683.2 के सापेक्ष 696.7 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 2% अधिक है. जबकि गत वर्ष यह 6% कम 639 मिमी मात्र रही थी.

वाराणसी सबसे अधिक गर्म : सोमवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर में 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान मानसून के राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ और हिस्सों तथा जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 2-3 दिनों बाद मानसून वापसी होने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी 4 से 5 दिनों तक मानसून बना रहेगा. पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में फुल एक्शन में मानसून; 47 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, पिछले 3 दिनों की बरसात ने तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान भी लुढ़का - UP Weather Forecast

Last Updated : 20 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.