रायपुर: बारिश पर ब्रेक लगने के बाद अब पूरे छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है. उमस और गर्मी का असर भी दिखाई देने लगा है. छत्तीसगढ़ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान के ऊपर जाते ही गर्मी और उमस फिर से लोगों को परेशान करने लगी है. बस्तर संभाग के जिलों में 4 अक्टूबर तक एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 5 अक्टूबर को उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ से मानसून वापसी की सामान्य तिथि 12 अक्टूबर है.
लौटने वाला है मॉनसून: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को हुई थी. छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 12 अक्टूबर है. लेकिन आने वाले चार-पांच दिनों में छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी की संभावना कम है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री से लेकर 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के कारण उमस और गर्मी भी महसूस होने लगी है. सुकमा में पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया है.
4 अक्टूबर तक दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही 5 अक्टूबर को उत्तर छत्तीसगढ़ ज्ञानी सरगुजा संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं.: गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक
बड़े शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
- रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रिकार्ड किया गया.
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया.
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रिकार्ड किया गया.
- पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रिकार्ड किया गया.
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रिकार्ड किया गया.
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रिकार्ड किया गया.
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम और तापमान 23 डिग्री रिकार्ड किया गया.
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया
अक्टूबर के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
- 1-10-2024: प्रदेश में एक दो जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.
- 2-10-2024: प्रदेश में एक दो जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.
- 3-10-2024: प्रदेश में एक दो जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.
- 4-10-2024: प्रदेश में एक दो जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है.
- 5-10-2024: प्रदेश में एक दो जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश की संंभावना है साथ ही प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
- 6-10-2024: प्रदेश में एक दो जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.
- 7-10-2024: प्रदेश में एक दो जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.