रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों के भीतर अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. इस वजह से प्रदेश में हीटवेव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. रायपुर मौसम विभाग ने 28 से लेकर 30 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में रात के समय भी हीट वेव चलने का अलर्ट है. लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की अपील मौसम विभाग ने की है.
रात में भी हीट वेव चलने का अलर्ट : राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से तेज गर्मी महसूस की जा रही है. रायपुर मौसम विभाग ने 28 से 30 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान रात में भी हीट वेव (गर्म हवाएं) चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है. दो दिनों के अंदर प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ने की भी संभावना बनी हुई है.
इन जिलों में दिन-रात हीट वेव चलने का अलर्ट : इस साल 25 मई से नौतपा का कहर भी शुरू हो गया है, जो अगले महीने 2 जून तक चलेगा. जिसके बाद पंचक शुरु होगा, जिसके पांच दिनों में भी भारी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
29 मई - रायपुर मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ति, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले शामिल है. इन जिलों में दिन और रात में भी हीट वेव चलने की संभावना है.
30 मई - रायपुर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के तहत प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ति, रायगढ़, सारंगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के एक दो स्थानों पर दिन और रात में हीट वेव का अलर्ट है.
रायपुर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : प्रदेश में भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आम लोगों से अपील किया है कि इस दौरान पानी और अन्य तरल पदार्थ का सेवन करते रहें. अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकले. खासतौर पर दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे के बीच धूम में निकलने से बचें. तेज गर्मी और लू से बचने के लिए हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहने और शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें.