रायपुर: प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है. खराब मौसम में अक्सर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार बेमौसम बारिश से फसल को भी नुकसान होता है. इस बीच मौसम विभाग ने एक एप तैयार किया है. इस ऐप की मदद से किसानों को मौसम परिवर्तन की सूचना मिलेगी. इससे किसानों को फसल की बुआई, कटाई में सुविधा मिलेगी. साथ ही किसान नुकसान से बच सकते हैं.
जानिए क्या है मेघदूत एप: मौसम खराब होने के साथ ही मौसम परिवर्तन होने की सूचना देने के लिए किसानों को लिए मेघदूत एप का बनाया गया है. इस एप के माध्यम से किसानों को किस समय फसल की कटाई छटाई करनी चाहिए? किस मौसम में फसल की बुवाई की जानी चाहिए? इस तरह की तमाम जानकारी कृषि से संबंधित मेघदूत एप के माध्यम से मिल पाती है? मेघदूत अप की एडवाइजरी के अनुसार चलकर किसान बड़े नुकसान से बच सकते हैं. इससे किसानों को समय पर उत्पादन लेने में भी मदद मिली. कई बार बारिश की सटीक जानकारी नहीं मिल पाने के कारण किसान अपनी फसलों की बुवाई करने के बाद सूखा पड़ने की वजह से फसल बर्बाद हो जाता है. ऐसी परिस्थितियों से किसानों को बचाने के लिए मौसम खराब होने के पहले ही मेघदूत एप अलर्ट जारी कर देता है, जिसका सीधा फायदा कृषि कार्य में लगे किसानों को मिल जाता है.
मेघदूत एप आईएमडी से बना हुआ है. अलग-अलग स्टेट होल्डर के लिए अलग-अलग तरह के एप बनाए गए हैं. मेघदूत एप खासतौर पर किसान भाइयों के लिए बनाया गया है. जो किसानों के क्राफ्ट्स स्टेटस के साथ ही शोइंग से लेकर हार्वेस्ट तक मौसम की पूरी जानकारी जुड़ी रहती है. मौसम का करंट सिचुएशन क्या है. मौसम ऑब्जरवेशन क्या है. इसके साथ ही अगले 7 दिनों तक मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. इस ऐप के माध्यम से सप्ताह में दो बार क्राप एडवाइजरी भी जारी की जाती है. लोकेशन बेस्ड ऐप इंस्टॉल किया है, तो मौसम के साथ ही कृषि कार्य से जुड़े तमाम जानकारी इस ऐप के माध्यम से मिल जाते हैं. मौसम में नमी बनी हुई है तो इस दौरान किस तरह की सलाह या सावधानी रखी जानी चाहिए. इसकी जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से दी जाती है. इसके साथ ही इस दौरान पशु या मवेशी के लिए किस तरह की सावधानी बरती जानी चाहिए. इसकी जानकारी भी एप के माध्यम से आसानी से मिल पाती है. -गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक
ऐसे में मेघदूत एप फसल की सलाह के साथ ही मौसम की जानकारी भी देगा. साथ ही वर्षा, तापमान, आर्द्रता, हवा की गति दिशा से संबंधित 5 से 7 दोनों का मौसम का पूर्वानुमान भी इस एप के माध्यम से मिलेगा. इससे किसानों को खेती-किसानी में मदद मिलेगी. इस ऐप के माध्यम से किसान बदलते मौसम के अनुसार खेती का काम आसानी से कर सकते हैं.