ETV Bharat / state

हरियाणा में सुस्त पड़ा मानसून, उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल - Haryana Weather Update

Monsoon slowed down in Haryana : हरियाणा में कुछ अरसे से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में किसी तरह की बारिश नहीं रिकॉर्ड की गई है. ऐसे में गर्मी और उमस से लोगों को हाल बेहाल है. मानसून के मौसम में गर्मी के दिनों की याद आ रहा है क्योंकि दोपहर के वक्त सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हैं, बाज़ार सुनसान पड़े हुए हैं.

Monsoon slowed down in Haryana people condition is miserable due to humid heat
हरियाणा में सुस्त पड़ा मानसून (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 14, 2024, 10:23 PM IST

जींद : हरियाणा में मानसून ठंडा पड़ गया है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश का कोई नामो-निशान नहीं हैं और आने वाले कुछ दिन तक मौसम के साफ रहने के अनुमान लगाए गए हैं. हरियाणा के आकाश में सूरज बादलों के साथ अठखेलियां करता हुआ नज़र आ रहा है, लेकिन बदरा है कि बरसते ही नहीं. मौसम विभाग की माने तो मानसून धीमा पड़ गया है.

कमज़ोर पड़ा मानसून : हरियाणा में मानसून ने वक्त के पहले ही एंट्री मारी थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार काफी ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी. लेकिन इसके उलट फिलहाल मानसून कमजोर होता हुआ नज़र आ रहा है. जुलाई महीने की शुरुआत में मानसून ने रफ्तार पकड़ रखी थी लेकिन अब वो रफ्तार मंद पड़ चुकी है. पिछले एक वीक में मानसून की बारिश को लोग तरस गए हैं. मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. बीच-बीच में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की संभावना फिलहाल कम ही है. वहीं बारिश ना होने से हरियाणा के किसान खासे परेशान हैं क्योंकि इसका सीधा असर फसलों पर देखने को मिलेगा.

गर्मी से लोगों का हाल बेहाल : हरियाणा के कई जिलों की तरह जींद की बात करें तो यहां उमसभरी गर्मी ने आमजन का जीना बेहाल कर दिया है. लोगों को उम्मीद थी कि अच्छी बारिश होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मौसम में उमस बनी हुई है, जिससे लोग पसीने से तरबतर हैं. किसानों के लिए भी परेशानी बनी हुई है. किसानों ने धान रोपाई तो कर दी है लेकिन अब पानी के लिए महंगा डीजल फूंक कर सिंचाई करनी पड़ रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. दोपहर को शहर में हालात कर्फ्यू जैसे दिखाई दिए. सड़कें खाली रही तो बाजार में भी वीरानगी छाई रही.

Monsoon slowed down in Haryana people condition is miserable due to humid heat
गर्मी के चलते सुनसान पड़ी सफीदो रोड (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : आने वाला सप्ताह पांच राशियों के लिए किसी चमत्कार से नहीं है कम, जानिए मेष से लेकर मीन तक का साप्ताहिक राशिफल

ये भी पढ़ें : अंबाला में गुंडाराज, गिड़गिड़ाती रही महिला, हवा में उठाकर पीटते रहे बदमाश, CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें : नौकरी का झांसा, होटल में रेप, खेलता रहा ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल

जींद : हरियाणा में मानसून ठंडा पड़ गया है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश का कोई नामो-निशान नहीं हैं और आने वाले कुछ दिन तक मौसम के साफ रहने के अनुमान लगाए गए हैं. हरियाणा के आकाश में सूरज बादलों के साथ अठखेलियां करता हुआ नज़र आ रहा है, लेकिन बदरा है कि बरसते ही नहीं. मौसम विभाग की माने तो मानसून धीमा पड़ गया है.

कमज़ोर पड़ा मानसून : हरियाणा में मानसून ने वक्त के पहले ही एंट्री मारी थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार काफी ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी. लेकिन इसके उलट फिलहाल मानसून कमजोर होता हुआ नज़र आ रहा है. जुलाई महीने की शुरुआत में मानसून ने रफ्तार पकड़ रखी थी लेकिन अब वो रफ्तार मंद पड़ चुकी है. पिछले एक वीक में मानसून की बारिश को लोग तरस गए हैं. मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. बीच-बीच में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की संभावना फिलहाल कम ही है. वहीं बारिश ना होने से हरियाणा के किसान खासे परेशान हैं क्योंकि इसका सीधा असर फसलों पर देखने को मिलेगा.

गर्मी से लोगों का हाल बेहाल : हरियाणा के कई जिलों की तरह जींद की बात करें तो यहां उमसभरी गर्मी ने आमजन का जीना बेहाल कर दिया है. लोगों को उम्मीद थी कि अच्छी बारिश होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मौसम में उमस बनी हुई है, जिससे लोग पसीने से तरबतर हैं. किसानों के लिए भी परेशानी बनी हुई है. किसानों ने धान रोपाई तो कर दी है लेकिन अब पानी के लिए महंगा डीजल फूंक कर सिंचाई करनी पड़ रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. दोपहर को शहर में हालात कर्फ्यू जैसे दिखाई दिए. सड़कें खाली रही तो बाजार में भी वीरानगी छाई रही.

Monsoon slowed down in Haryana people condition is miserable due to humid heat
गर्मी के चलते सुनसान पड़ी सफीदो रोड (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : आने वाला सप्ताह पांच राशियों के लिए किसी चमत्कार से नहीं है कम, जानिए मेष से लेकर मीन तक का साप्ताहिक राशिफल

ये भी पढ़ें : अंबाला में गुंडाराज, गिड़गिड़ाती रही महिला, हवा में उठाकर पीटते रहे बदमाश, CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें : नौकरी का झांसा, होटल में रेप, खेलता रहा ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.