लखनऊ: यूपी में इन दिनों लू और भीषण गर्मी का विस्फोट हो रहा है. आलम ये है कि पारा 48 के पार चल रहा है. यहीं कारण है कि दिन में सड़कों पर सन्नाटा रहता है. लेकिन, इस सबके बीच देश के दक्षिणी भाग से अच्छी खबर आ रही है. दक्षिण के राज्य केरल में समय से पहले मानसून ने दस्तक दे दी है. वहां झमाझम मानसूनी बारिश शुरू हो गई है.
केरल में समय से पहले पहुंचा मानसून: मौसम विभाग के अनुसार, केरल में अमूमन 1 जून को मानसून आता है. लेकिन, इस बार दो दिन पहले ही पहुंच गया. इसका असर पूरे देश में देखने को मिलेगा. खासकर उत्तर और पूर्व के राज्यों में, जहां पर इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इन राज्यों में भी समय से पहले मानसून आने की संभावना है.
यूपी में समय से पहले आएगा मानसून: मौसम विभाग की मानें तो अमूमन यूपी में जून के अंत में मानसून आता है. तारीख की बात करें तो यूपी में मानसून 28 से 30 जून के बीच आता है. लेकिन, इस बार यूपी में मानसून के 22 से 25 जून के बीच आने की संभावना दिख रही है.
यूपी में अच्छी मानसूनी बारिश के संकेत: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. इस बार मानसून की बारिश हर साल की अपेक्षा सामान्य से थोड़ी बेहतर रहेगी. यूपी में यदि मानसून की औसत बारिश की बात करें तो ये 853 एमएम रहती है. लेकिन, इस बार 1000 एमएम से ज्यादा बारिश होने के आसार हैं. यानि इस बार यूपी में झमाझम बारिश होगी, जो किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी फायदेमंद रहेगी.
अच्छी बारिश से यूपी में बढ़ेगा खरीफ फसलों का रकबा: पीपीएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य और समाजशास्त्री डॉ.अनूप सिंह ने बताया कि बारिश अच्छी होगी तो निश्चित तौर पर फसलों की पैदावार अधिक होगी. इससे बाजार खिल उठेंगे. लोगों की क्रय क्षमता बढ़ जाएगी और महंगाई पर लगाम लग सकेगी. पिछले साल खरीफ की फसलों का कुल रकबा बढ़कर 733.42 लाख हेक्टेयर हो गया था. इस बार बारिश अच्छी होने की उम्मीद से रकबा और बढ़ने के भी आसार हैं.
फसल की गुणवत्ता बढ़ाएगी अच्छी बारिश: बाजार में उत्पाद भी अधिक होंगे. कहीं न कहीं सामाजिक और सांस्कृतिक नजरिए से भी अच्छी बारिश जरूरी भी है. अगर हम आम की गुणवत्ता की बात करें, तो अभी इसकी गुणवत्ता बहुत उम्दा नहीं है. अच्छी बारिश से आम की फसल की गुणवत्ता भी बेहतर हो जाएगी. हमें अच्छी बारिश के दौरान एक बात का ध्यान रखना है कि अगर हम जल संरक्षण अधिक से अधिक कर लें, तो भविष्य के लिए यह एक सार्थक पहल होगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में इस दिन एंट्री करेगा मानसून; पूरे सीजन जोरदार बरसात होगी, पिछली बार से 20% ज्यादा