रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की लुकाछिपी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल मानसून की एक्टिवटी कम रहेगी यानी बारिश कम होगी. सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. एक दो जगहों पर भारी बारिश होगी. मंगलवार को कई इलाकों में मध्यम बारिश होगी. एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 26 जून से बारिश का सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी रहेगा. 28 जून तक मध्यम बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी.
छत्तीसगढ़ में 2 दिन की छुट्टी पर मानसून: फिलहाल छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिवटी स्लो है. इसके पीछ मौसम विभाग ने सिनोप्टिक सिस्टम को कारण बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका रेखा दक्षिण गुजरात के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर मध्यप्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड तक समुद्र तल से 1.5 से 4.5 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की ओर ऊंचाई के साथ झुकी हुई हैं.
24 और 25 जून को मानसून की एक्टिविटी कम रहेगी. 26 जून से मानसून की एक्टिविटी फिर बढ़ जाएगी. सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है." - गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक
छत्तीसगढ़ में कहां रहा न्यूनतम तापमान: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिन तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 24 जून को दर्ज किए गए न्यूनतम तापमान में नारायणपुर का तापमान 22.2 और बस्तर का न्यूनतम तापमान 23.4 रहा.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान : शनिवार को मौसम विभाग ने सरगुजा में तीन से चार दिन में मानसून पहुंचने की भविष्यवाणी की थी. जिससे सरगुजा में फिलहाल गर्मी और उमस से लोग परेशान है. रविवार को सरगुजा संभाग का बलरामपुर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान राजनांदगांव जिले में 30.5 डिग्री दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों का तापमान
- रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री