#WATCH | Haryana: Rain lashes several parts of Karnal. pic.twitter.com/Ggi2T9a1KV
— ANI (@ANI) September 4, 2024
जींद/चंडीगढ़: मौसम विभाग ने एक बार फिर से हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में बारिश हो सकती है. इन पांच जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे पहले मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. इनमें नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर और रोहतक शामिल थे.
#WATCH | Haryana: Rainfall in Gurugram causes waterlogging in several parts of the city; visuals from Railway Road Market, Gurugram pic.twitter.com/W4WKzEaK4t
— ANI (@ANI) September 4, 2024
गुरुग्राम में तेज बारिश: हरियाणा के कई जिले में आज बारिश हो रही है. गुरुग्राम में भी तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. दिन में ही अंधेरा छा गया है. सड़कों पर वाहन लाइट जला कर चल रहे हैं.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :04/09/2024 05:09:2) पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/1D8QWaLYvs
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 3, 2024
हरियाणा में बारिश: मंगलवार को हरियाणा के आठ जिलों में जमकर बारिश (Rain in Haryana) हुई. सबसे ज्यादा बारिश हिसार जिले में 57.0 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा चरखी दादरी में 10.0 एमएम, रोहतक में 7.0 एमएम, सोनीपत, सिरसा और करनाल में 5.0 एमएम, महेंद्रगढ़ में 4.5 एमएम, अंबाला में 4.0 एमएम, कुरुक्षेत्र में 2.5 एमएम, जींद में 1.0 एमएम बारिश हुई. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 2.2 एमएम बारिश दर्ज की गई.
हरियाणा का अधिकतम तापमान: हरियाणा का अधिकतम तापमान मंगलवार को चरखी दादरी में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान यमुनानगर में 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में मानसून: जींद जिले की बात करें तो इस मानसून सीजन (Monsoon in Haryana) में अभी तक जींद में 230 एमएम बारिश हुई है. जो औसत से 27 प्रतिशत कम है. एक जून से 29 अगस्त तक जींद में 230 एमएम बारिश दर्ज हुई है. जबकि इस दौरान 308.1 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. बारिश कम होने से धान बेल्ट के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के अनुसार पांच सितंबर हरियाणा में अच्छी बारिश (Haryana Weather Update) होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि हरियाणा में मानसून की सक्रियता के चलते 6 सितंबर तक बारिश के आसार हैं. आकाश में बादल भी छाए रहेंगे. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.