Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh 07-08-2024 pic.twitter.com/dJzyIlsreS
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 7, 2024
चंडीगढ़: हरियाणा में आज सुबह से पंचकूला, रेवाड़ी, नारनौल, पलवल, फरीदाबाद और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है. राज्य के कई जिलों में बादल छाये हुये हैं. मौसम विभाग ने आज 11 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, अंबाला जैसे जिलों में बारिश होगी. यहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा जताया गया है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :07/08/2024 00:00:2) यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/RWBNb0FLac
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 6, 2024
क्यों बने बारिश के आसार: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पंजाब के ऊपर एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से बंगाल की खाड़ी की ओर से मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है. इस कारण अगले दो तीन दिनों तक हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है. कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है. लिहाजा तापमान में कमी आ सकती है.
अब तक सामान्य से कम बारिश: मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इस बार बारिश सामान्य से काफी कम हुई है. 1 जून से अब तक 266.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से करीब 46% कम है. मौसम विभाग का मानना है कि अगस्त में अच्छी बारिश हो सकती है. अगर बीते सालों के आकड़ों पर नजर डालें तो 2024 में 31 जुलाई तक 178.2 मिमी बारिश हुई थी जबकि 2023 में 760.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. वहीं 2022 में 463.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.