सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एक ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाकर उससे रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है. जब ट्रांसपोर्टर ने रुपए देने से मना किया तो महिला ने उसकी बेटी को रास्ते में रोककर अश्लील फोटो तक दिखाई. ट्रांसपोर्टर की पत्नी और बेटी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
30 लाख रुपए वसूले : पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वे फरवरी 2022 में सेक्टर-12 में एक परिचित के घर गए हुए थे. वहीं पर उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी. एक दिन महिला ने उसे बहाने से घर बुलाकर कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया ओर उसकी अश्लील फोटो खींच डाली. बाद में महिला अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगी. महिला ने उस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया और मामले से बचाने के लिए पैसों की मांग करने लगी. इसके बाद उन्होंने 30 लाख रुपए महिला को दिए, जिसके बाद महिला कोर्ट में गवाही से मुकर गई. वे इस केस से बरी हो गए, लेकिन 3 महीने जेल में काटने पड़े.
1 करोड़ रुपए देने की डिमांड : ट्रांसपोर्टर ने आगे बताया कि रेप केस से छूटने के बाद वे जब जेल से बाहर आए तो महिला की डिमांड और ज्यादा बढ़ने लगी. वो अश्लील फोटो की आड़ में 1 करोड़ रुपए देने या फिर खेत उसके नाम पर कराने का दबाव बनाने लगी. जब उसने 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो महिला ने 3 दिसंबर को उसकी बेटी को बीच सड़क पर रोक लिया और उसको अश्लील फोटो दिखाई. उसकी बेटी तुरंत घर गई और अपनी मां को सारी बात बता दी. इसके बाद ट्रांसपोर्टर की पत्नी, बेटी को लेकर सीधे पुलिस थाने पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत दे दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला को अरेस्ट कर लिया. जांच में सामने आया कि महिला अलग-अलग नाम से पैसे वाले और खास तौर पर कारोबारियों को हनीट्रैप में फंसाती है. उसने हर जगह अपने नाम भी अलग-अलग बता रखे हैं. वो 3 शादियां भी कर चुकी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बुढ़ापे में तलाक, शादी के 43 साल बाद 3.7 करोड़ रुपये में हुई सेटलमेंट डील