ETV Bharat / state

आकाश आनंद की रैली में खुलेआम बंटे पैसे, वायरल वीडियो पर निर्वाचन अधिकारी ने लिया एक्शन, आयोजक पर मामला दर्ज - Lok Sabha Election 2024

कौशांबी में बीएसपी की जनसभा में खुलेआम रूपये बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले पर लिया संज्ञान

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 8:17 PM IST

कौशांबी: कौशांबी जिले में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनन्द की रैली में आदर्श आचार संहिता का जामकर उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. चुनावी जनसभा के बाद BSP के जिला अध्यक्ष का कथित तौर पर खुलेआम रुपया बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बसपा जिलाध्यक्ष की ओर से कई लोगों को रुपया बांटा जा रहा है.

बहुजन समाज पार्टी की ओर से पैसा बांटने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि, इस मामले में संदीपन घाट पुलिस को वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. संदीपन घाट थाने की पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.

वहीं रैली को संबोधित करते हुए आकाश आनन्द ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से कहा कि, ये लोग कहते है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया. मुफ्त में राशन लेना कोई अच्छी बात है क्या, माताएं बताए कि आप चाहती है क्या की आप का लड़का मुफ्त का राशन लेने जाए. तुम भी चाहती हो कि आप का औलाद अपने पैरों पर खड़ा हो कर अपनी कमाई का राशन लेकर आए. मुफ्त का राशन नहीं, रोजगार चाहिए. बहन जी का शासन चाहिए.

इन दिनों पेपर लीक की खबरें बहुत आम है, ये बहाना है तुम्हें रोजगार नहीं देने का, 50 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, सरकार चाहे तो कल ही वो पद भर सकती है. उनकी नियत नहीं है कि बहुजन समाज अपने पैरों पर खड़ा हो जाए. इस बार अगर आप लोगों ने सही जगह वोट डाला तो बहन जी का शासन यहां नहीं, पूरे देश में होगा. ऐसी सरकार को सत्ता से नहीं भारत से बाहर उखाड़ कर फेंक दो.

अंबेडकरनगर: अंबेडकरनगर के शिव बाबा मैदान में शुक्रवार को चुनावी जनसभा संबोधित करने आए बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने भाजपा पर जमकर बोला हमला. राशन और रोजगार के मुद्दे पर आकाश आनंद ने भाजपा को निशाने पर लिया. आकाश आनंद ने कहा कि, हमें पांच किलो राशन नहीं चाहिए हमें रोजगार चाहिए. आकाश आनंद बसपा प्रत्याशी कमर हयात के समर्थन में जनसभा कर रहे थे. आकाश आनंद ने कहा कि बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है जो उधोगपतियों से चंदा नहीं लेती, आकाश ने इलेक्ट्रोल बांड पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आएगी हाथ फैलाएगी तो उसके हाथ में चवन्नी दे देना.

ये भी पढ़ें: बीएसपी ने मैदान में उतारे तीन और उम्मीदवार, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव ठोकेंगे ताल

कौशांबी: कौशांबी जिले में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनन्द की रैली में आदर्श आचार संहिता का जामकर उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. चुनावी जनसभा के बाद BSP के जिला अध्यक्ष का कथित तौर पर खुलेआम रुपया बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बसपा जिलाध्यक्ष की ओर से कई लोगों को रुपया बांटा जा रहा है.

बहुजन समाज पार्टी की ओर से पैसा बांटने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि, इस मामले में संदीपन घाट पुलिस को वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. संदीपन घाट थाने की पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.

वहीं रैली को संबोधित करते हुए आकाश आनन्द ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से कहा कि, ये लोग कहते है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया. मुफ्त में राशन लेना कोई अच्छी बात है क्या, माताएं बताए कि आप चाहती है क्या की आप का लड़का मुफ्त का राशन लेने जाए. तुम भी चाहती हो कि आप का औलाद अपने पैरों पर खड़ा हो कर अपनी कमाई का राशन लेकर आए. मुफ्त का राशन नहीं, रोजगार चाहिए. बहन जी का शासन चाहिए.

इन दिनों पेपर लीक की खबरें बहुत आम है, ये बहाना है तुम्हें रोजगार नहीं देने का, 50 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, सरकार चाहे तो कल ही वो पद भर सकती है. उनकी नियत नहीं है कि बहुजन समाज अपने पैरों पर खड़ा हो जाए. इस बार अगर आप लोगों ने सही जगह वोट डाला तो बहन जी का शासन यहां नहीं, पूरे देश में होगा. ऐसी सरकार को सत्ता से नहीं भारत से बाहर उखाड़ कर फेंक दो.

अंबेडकरनगर: अंबेडकरनगर के शिव बाबा मैदान में शुक्रवार को चुनावी जनसभा संबोधित करने आए बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने भाजपा पर जमकर बोला हमला. राशन और रोजगार के मुद्दे पर आकाश आनंद ने भाजपा को निशाने पर लिया. आकाश आनंद ने कहा कि, हमें पांच किलो राशन नहीं चाहिए हमें रोजगार चाहिए. आकाश आनंद बसपा प्रत्याशी कमर हयात के समर्थन में जनसभा कर रहे थे. आकाश आनंद ने कहा कि बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है जो उधोगपतियों से चंदा नहीं लेती, आकाश ने इलेक्ट्रोल बांड पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आएगी हाथ फैलाएगी तो उसके हाथ में चवन्नी दे देना.

ये भी पढ़ें: बीएसपी ने मैदान में उतारे तीन और उम्मीदवार, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव ठोकेंगे ताल

Last Updated : Apr 26, 2024, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.