अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में महिला सिपाही से सरेराह छेड़खानी और जबरन बाइक पर बैठाने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वहीं इस बाबत महिला सिपाही ने अपने थाने में ही तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि सहकर्मी सिपाही जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक महिला पैदल जा रही है. इसी दौरान पीछे से आया बाइकसवार वर्दीधारी कुछ बातचीत के बाद महिला का हाथ पकड़कर जबरन अपनी बाइक पर बैठाने का प्रयास करता है. महिला बाइक पर बैठने को तैयार नहीं होती है. करीब पांच मिनट तक वर्दीधारी महिला को बाइक पर जबरन बैठाने का प्रयास करता रहता है.
इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लग जाती है, लेकिन वर्दीधारी किसी की परवाह नहीं करता है. इसी बीच महिला हाथ छुड़ाकर वापस गली में चली जाती है. उसके पीछे वर्दीधारी भी चला जाता है. कुछ देर रात दोनों फिर तकरार करते हुए आते हैं और काफी देर तक बीच सड़क पर बहस करते हैं.
बताया गया कि महिला पुलिस कांस्टेबल है और क्षेत्र के ही थाने में तैनात है. महिला की दी गई तहरीर के अनुसार सिपाही अंकित यादव से कुछ दिन पहले ऑफिस के कार्य के दौरान मुलाकात हुई थी. इसके बाद अंकित अक्सर मिलने लगा और शादी के लिए दबाव बनाने लगा. शादी के बाबत मना करने पर उसने कई बार मारपीट भी की. बीते दिनों अंकित ने साकेत महाविद्यालय के पास फोन भी तोड़ दिया था और उसके ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ाने की कोशिश की.
सिपाही की हरकतों से आजिज होकर वह छुट्टी पर अपने घर चली गई थी. छुट्टी से वापस आने के बाद अंकित ने फिर पीछा करना शुरू कर दिया. 18 जून को फोन पर गाली गलौज की, 21 जून को गुलाब बाड़ी के पास शादी के लिए दबाव बनाते हुए अभद्रता की. इस दौरान वह किसी तरह वहां से निकल गई थी. सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि महिला आरक्षी की तहरीर पर आरोपी सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है. घटना की जांच कराई जा रही है. प्रथमदृष्टया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्दी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में खाकी हुई शर्मसार, महिला सिपाही ने दारोगा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप