ग्वालियर: मध्यप्रदेश के महू में 27 जनवरी को राहुल गांधी की 'संविधान बचाओ' जनसभा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी संविधान गौरव अभियान का आग़ाज़ कर दिया है. ग्वालियर में संविधान गौरव अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पहंचे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस और राहुल गांधी को अतीत में किए अपने अपने नाना की करतूतों पर माफ़ी मांगनी चाहिए."
कांग्रेस ने लगातार बाबासाहब का अपमान किया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ कांग्रेस द्वारा किये द्वेषपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए गांधी परिवार को आड़े हाथों लिया. सीएम ने कहा "कांग्रेस ने आज़ादी के समय से ही डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ अन्याय किया. जनता हिसाब मांगती है. क्यों बाबा साहब को कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ने दिया. उन्हें चुनाव हराने का काम भी कांग्रेस ने किया. 45 सालों तक सरकार में रहने के बावजूद बाबासाहब कोई सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस क्षमा मांगनी चाहिए."
- एमपी में संविधान की लड़ाई! मोहन यादव ग्वालियर में देंगे कांग्रेस की महू रैली का जवाब
- मोहन यादव का मंत्रियों को ब्रह्मास्त्र, एक वरदान से पूरी करेंगे मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की मुराद
धारा 370 पर भी बोले मोहन यादव
मोहन यादव ने कहा "चार पीढ़ी तक बाबा साहेब अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने दुर्भाव रखा. अंबेडकर ने संविधान को लेकर भी कहा था कि पाकिस्तान का बंटवारा नहीं होना चाहिए. धारा 370 नहीं लगना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने उनकी भावनाओं के विरुद्ध जाकर ग़लत काम किया, जनता उसका भी हिसाब मांगती है." सीएम ने कहा "कांग्रेस के पूर्व में किए गए अपने अतीत के पापों से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस यात्रा निकाले. बीजेपी ने सदैव संविधान का सम्मान किया है."