ETV Bharat / state

तो ऐसे बनें मोहन ‘भैया’...जानिए सावन में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने के पीछे की कहानी - Mohan Yadav Rakshabandhan story - MOHAN YADAV RAKSHABANDHAN STORY

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सावन के पूरे महीने में बहनों से राखी बंधवाते हैं, जिससे बहनों ने उन्हें मोहन भैया नाम दिया. सावन मास शुरू होने से लेकर जन्माष्टमी तक उनका रक्षाबंधन का त्योहार चलता है.

MOHAN YADAV RAKSHABANDHAN STOR
मोहन ‘भैया’ के लाड़ली बहनें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 3:58 PM IST

भोपाल: एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भले प्रदेश भर की लाड़लियों से राखी बंधवाने के बाद अब जाकर मोहन भैया नहीं बने हैं, इसकी शुरुआत तो बरसों पहले उनके विधानसभा क्षेत्र से हो गई थी. मोहन यादव ने नया प्रयोग किया था और वे अपने विधानसभा क्षेत्र में केवल रक्षाबंधन के दिन ही नहीं पूरे सावन मास में राखी बंधवाते थे. वार्ड-वार्ड चलने वाले ये राखी के आयोजन कई बार जन्माष्टमी के बाद तक चलते थे. उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ. मोहन यादव को मोहन भैया की पहचान तभी से मिल गई थी.

LADLI BEHNA KA MOHAN BHAIYA
सावन मास शुरू होने से लेकर जन्माष्टमी तक मोहन यादव बंधवाते हैं राखी (ETV Bharat)

अपनी तनख्वाह से खरीदते थे बहनों के लिए तोहफे

सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधायक रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण से रक्षाबंधन का त्योहार मनाए जाने की शुरुआत कर दी थी. ये आयोजन केवल रक्षाबंधन के दिन नहीं, बल्कि पूरे सावन मास के दौरान होता था. बीजेपी नेता और प्रवक्ता राजपाल सिसौदिया कहते हैं, "मैं विधार्थी परिषद से मोहन भैया के साथ हूं. हांलाकि वे मेरे 6-7 साल सीनियर हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे, उस समय से देख रहे हैं. सावन मास में उनकी विधानसभा सीट उज्जैन दक्षिण में रक्षआबंधन का आयोजन राखी से पहले शुरु होता था और राखी के बाद जन्माष्टमी तक चलता था."

LADLI BEHNA KA MOHAN BHAIYA
लाड़ली बहनों का मोहन भैया (ETV Bharat)

राजपाल कहते हैं, "खास बात ये कि अपनी पगार से मोहन भैया अपनी बहनों के लिए राखी पर उपहार के साथ सुहाग का सामान खास तौर पर देते थे. वार्ड-वार्ड में ये आयोजन होते थे और उसी समय से उन्हें बहनों ने मोहन भैया का नाम दे दिया था. तब से ही वे उज्जैन ही नहीं पूरे मालवा में मोहन भैया के नाम से चर्चित रहे और अब तो पूरे प्रदेश के मोहन भैया हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:

एमपी की लगी लॉटरी, वंदेभारत के बाद मिली नई भोपाल-रीवा सुपरफास्ट ट्रेन, चेक कर लीजिए अपना स्टॉपेज

पाई पाई का कर्जदार कैसे बना मध्य प्रदेश? मोहन सरकार लेगी 5000 करोड़ का लोन, कहां होगा खर्च

मोहन भैया की पहल..विधायक भी राखी बंधवाएं

यही वजह है कि जब सत्ता में आए तो सीएम बनने को बाद डॉ. मोहन यादव ने ये तय किया कि सरकार के सभी मंत्रियों समेत विधायकों को भी अपने क्षेत्र में जाकर लाड़ली बहनों से राखी बंधवानी चाहिए. इस रक्षाबंधन पर ये कहा गया है कि सब अपने-अपने क्षेत्र में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे और उन्हीं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे.

भोपाल: एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भले प्रदेश भर की लाड़लियों से राखी बंधवाने के बाद अब जाकर मोहन भैया नहीं बने हैं, इसकी शुरुआत तो बरसों पहले उनके विधानसभा क्षेत्र से हो गई थी. मोहन यादव ने नया प्रयोग किया था और वे अपने विधानसभा क्षेत्र में केवल रक्षाबंधन के दिन ही नहीं पूरे सावन मास में राखी बंधवाते थे. वार्ड-वार्ड चलने वाले ये राखी के आयोजन कई बार जन्माष्टमी के बाद तक चलते थे. उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ. मोहन यादव को मोहन भैया की पहचान तभी से मिल गई थी.

LADLI BEHNA KA MOHAN BHAIYA
सावन मास शुरू होने से लेकर जन्माष्टमी तक मोहन यादव बंधवाते हैं राखी (ETV Bharat)

अपनी तनख्वाह से खरीदते थे बहनों के लिए तोहफे

सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधायक रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण से रक्षाबंधन का त्योहार मनाए जाने की शुरुआत कर दी थी. ये आयोजन केवल रक्षाबंधन के दिन नहीं, बल्कि पूरे सावन मास के दौरान होता था. बीजेपी नेता और प्रवक्ता राजपाल सिसौदिया कहते हैं, "मैं विधार्थी परिषद से मोहन भैया के साथ हूं. हांलाकि वे मेरे 6-7 साल सीनियर हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे, उस समय से देख रहे हैं. सावन मास में उनकी विधानसभा सीट उज्जैन दक्षिण में रक्षआबंधन का आयोजन राखी से पहले शुरु होता था और राखी के बाद जन्माष्टमी तक चलता था."

LADLI BEHNA KA MOHAN BHAIYA
लाड़ली बहनों का मोहन भैया (ETV Bharat)

राजपाल कहते हैं, "खास बात ये कि अपनी पगार से मोहन भैया अपनी बहनों के लिए राखी पर उपहार के साथ सुहाग का सामान खास तौर पर देते थे. वार्ड-वार्ड में ये आयोजन होते थे और उसी समय से उन्हें बहनों ने मोहन भैया का नाम दे दिया था. तब से ही वे उज्जैन ही नहीं पूरे मालवा में मोहन भैया के नाम से चर्चित रहे और अब तो पूरे प्रदेश के मोहन भैया हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:

एमपी की लगी लॉटरी, वंदेभारत के बाद मिली नई भोपाल-रीवा सुपरफास्ट ट्रेन, चेक कर लीजिए अपना स्टॉपेज

पाई पाई का कर्जदार कैसे बना मध्य प्रदेश? मोहन सरकार लेगी 5000 करोड़ का लोन, कहां होगा खर्च

मोहन भैया की पहल..विधायक भी राखी बंधवाएं

यही वजह है कि जब सत्ता में आए तो सीएम बनने को बाद डॉ. मोहन यादव ने ये तय किया कि सरकार के सभी मंत्रियों समेत विधायकों को भी अपने क्षेत्र में जाकर लाड़ली बहनों से राखी बंधवानी चाहिए. इस रक्षाबंधन पर ये कहा गया है कि सब अपने-अपने क्षेत्र में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे और उन्हीं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.