भोपाल। रक्षाबंधन के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव प्रदेश की लाड़ली बहनों को सौगात देने जा रहे हैं. कैबिनेट की बैठक में उन्होने इस सौगात का एलान किया. डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है कि लाड़ली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अतिरिक्त भेजे जाएंगे. जिसके बाद यह राशि बढ़कर 1500 रुपए हो जाएगी. सावन महीने में ये सरकार की ओर से लाड़ली बहनों को सौगात होगी. कैबिनेट में फैसला ये भी लिया गया है कि सारे जनप्रतिनिधि लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे.
मोहन यादव की लाड़ली बहनों को राखी गिफ्ट
भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पहले बहनों को सौगात देने का फैसला लिया है. कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि सावन महीने की पहली तारीख यानि आने वाली एक अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए की धनराशि अतिरिक्त रुप से डाली जाएगी. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि सावन महीने का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है. सावन माह में प्रत्येक लाड़ली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए डाले जाएंगे.
एक अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में आएगी इतनी राशि
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जो सावन महीने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. उसके बाद एक अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में अतिरिक्त 250 रुपए की राशि भेजी जाएगी. इसके पहले उनके खाते में जो 1250 आ रहे हैं, वो यथावत रहेंगे. दोनों राशि को मिलाकर इस बार लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए आएंगे, जिसमें 1250 पूर्व की राशि और 250 रुपए राखी गिफ्ट की राशि होगी.
लाड़ली बहनों को #रक्षाबंधन का " शगुन"
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 24, 2024
सावन माह में 1 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में रक्षाबंधन के "शगुन" स्वरूप ₹250 अंतरित करूंगा। ये राशि लाड़ली बहना योजना की ₹1250 प्रतिमाह की राशि से पृथक होगी। लाड़ली बहना योजना की राशि पूर्वानुसार जारी होगी।#DrMohanYadav… pic.twitter.com/Q8WqK7o8Vt
सारे जनप्रतिनिधि बंधवाएंगे राखी
कैबिनेट में ये निर्णय भी लिया गया कि इस रक्षाबंधन पर प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि अपनी लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे. हालांकि पूर्व सीएम और अब केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई नेता पहले ही रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों से समारोहपूर्वक राखी बंधवाते आए हैं, लेकिन इस बार कैबिनेट में ये निर्णय लिया गया है.