इंदौर: मध्य प्रदेश में सड़कें किस स्तर की और कितनी मजबूत बन रही हैं, इसे जांचने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलीकॉप्टर इंदौर में सड़क पर उतर गया. यह पहला मौका है जो प्रदेश की किसी सड़क की मजबूती और लोड टेस्ट जांचने के लिए मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर किसी सड़क पर उतरा हो. सीएम के हेलीकॉप्टर को देखकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
सड़क की क्वालिटी जानने उतरा हेलीकॉप्टर
दरअसल, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 9 किलोमीटर के क्षेत्र में MR 12 नामक सड़क बनाई जा रही है. जिसकी मजबूती और सड़क के पुख्ता होने की जानकारी इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी गई थी. इसी दौरान मुख्यमंत्री के साथ यह दोनों अधिकारी यहां पहुंचे. इसके बाद हेलीकॉप्टर को सड़क पर उतारा गया.
लव कुश चौराहे से बाईपास तक 9 किमी लंबी सड़क
इस दौरान सड़क बनाने वाली एजेंसी इंदौर विकास प्राधिकरण ने दावा करते हुए इस सड़क को विकास की पुख्ता नींव बताया है. बाद में इसी सड़क से मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें कि इंदौर के लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क के निर्माण की कुल लागत 185 करोड़ रुपया है. सड़क बनने से लाखों वाहन चालकों को फायदा होगा.
उज्जैन सिंहस्थ के लिए सड़क का निर्माण
दरअसल, इंदौर के मास्टर प्लान के आखिरी सड़क MR 12 का निर्माण उज्जैन सिंहस्थ के लिहाज से किया जा रहा है. फिलहाल यह सड़क टुकड़ों में 2 किलोमीटर भी बनी थी. हालांकि बचे हुए हिस्से का निर्माण कार्य अब तेजी से किया जा रहा है. कुमेडी गांव से सांवेर रोड की ओर यह निर्माण किया गया है. इस रोड पर एक रेलवे ब्रिज और कान्ह नदी का हिस्सा भी है जिस पर ब्रिज बनाया जाएगा.
- झमाझम बारिश के बीच उतरा सीएम मोहन यादव का हेलीकॉप्टर, सभा स्थल हुआ तहस-नहस
- 70 करोड़ इंश्योरेंस वाले हेलीकॉप्टर से उड़ेंगे सीएम मोहन यादव, 13 साल पुराने चौपर की कहानी
- नर्मदा एक्सप्रेस-वे लाएगा पैसों की बहार, एमपी से जुड़ेंगे 2 राज्य, पर्यटन को लगेंगे पंख
आसानी से उज्जैन पहुंच सकेंगे श्रद्धालु
इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने बताया, ''इस सड़क के बनने से सिंहस्थ मेले के दौरान इंदौर शहर के ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकेगा और श्रद्धालु आसानी से इंदौर के बाहरी क्षेत्र से ही उज्जैन पहुंच सकेंगे.'' बता दें कि 4 साल पहले भी इस सड़क को बनाने की तैयारी की गई थी लेकिन अतिक्रमण के कारण यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था. अब सरकार के सिंहस्थ मेले पर फोकस के लिहाज से इस सड़क के निर्माण में तेजी आई है. सड़क के निर्माण से इंदौर के लसूडिया क्षेत्र और निरंजनपुर इलाके का तेजी से विकास हो सकेगा.