ETV Bharat / state

BSF को अमेरिकी निर्मित बंदूकें देगा मध्यप्रदेश वन विभाग, क्या है इन बंदूकों की खासियत - MP GIVE 700 US MADE GUNS BSF - MP GIVE 700 US MADE GUNS BSF

मध्य प्रदेश वन विभाग ने फैसला किया है कि बीएसएफ को 700 अमेरिकी निर्मित बंदूकें दी जाएंगी. वन विभाग के पास ये बंदूकें शास्त्रागार में रखी हैं. इन बंदूकों से रबर की गोलियां चलाई जाती हैं. जानिए इन बंदूकों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.

MP forest department gun
बीएसएफ को अमेरिकी निर्मित बंदूकें देगा मध्यप्रदेश वन विभाग (ETV BHARAT)
author img

By PTI

Published : Sep 13, 2024, 5:43 PM IST

भोपाल (PTI) । बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर मध्य प्रदेश वन विभाग बीएसएफ को 700 अमेरिकी निर्मित बंदूकें देगा. वन विभाग 700 पंप एक्शन बंदूकें देने की तैयारी कर रहा है. इन बंदूकों से बीएसएफ को अशांत बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर काफी मदद मिलेगी. मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) पीके सिंह ने कहा "इन बंदूकों से रबर की गोलियां चलाई जाती हैं. इनका इस्तेमाल राज्य में हथियारबंद शिकारियों और पेड़ काटने वाले गिरोहों को पीछे धकेलने के लिए किया जाता है."

इन बंदूकों को 2008 में अमेरिका से आयात किया था

पीके सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हम अपने शास्त्रागार से सीमा सुरक्षा बल को 700 पंप एक्शन बंदूकें देंगे." मध्य प्रदेश सरकार ने बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद वन विभाग से इन बंदूकों की मांग की थी. इन बंदूकों को 2008 में अमेरिका स्थित मावरिक आर्म्स इंक से आयात किया गया था. बता दें कि भारत बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है, जिसमें पश्चिम बंगाल के साथ 2,217 किलोमीटर लंबी सीमा शामिल है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पूरे देश में फैल रही है इस जंगल के चंदन की खुशबू, कभी तस्करों ने कर दिया था वीरान, ऐसे हुआ कमाल

नेपानगर के खूबसूरत वन्यप्राणियों की पहली बार कराई गई फोटोग्राफी, जल्द सामने आएंगी अनोखी तस्वीरें

भारत के 5 राज्यों की सीमाएं बांग्लादेश से जुड़ी हैं

बांग्लादेश से भारत के असम, त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय की सीमाएं भी जुड़ी हैं. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है. शेख हसीना ने 5 अगस्त को कड़े विरोध के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और भागकर भारत आ गई थीं. इसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस वर्तमान में वहां सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. बांग्लादेश में अशांति के बाद बीएसएफ ने उस वहां के नागरिकों के भारत में अवैध प्रवेश के प्रयासों को विफल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

भोपाल (PTI) । बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर मध्य प्रदेश वन विभाग बीएसएफ को 700 अमेरिकी निर्मित बंदूकें देगा. वन विभाग 700 पंप एक्शन बंदूकें देने की तैयारी कर रहा है. इन बंदूकों से बीएसएफ को अशांत बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर काफी मदद मिलेगी. मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) पीके सिंह ने कहा "इन बंदूकों से रबर की गोलियां चलाई जाती हैं. इनका इस्तेमाल राज्य में हथियारबंद शिकारियों और पेड़ काटने वाले गिरोहों को पीछे धकेलने के लिए किया जाता है."

इन बंदूकों को 2008 में अमेरिका से आयात किया था

पीके सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हम अपने शास्त्रागार से सीमा सुरक्षा बल को 700 पंप एक्शन बंदूकें देंगे." मध्य प्रदेश सरकार ने बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद वन विभाग से इन बंदूकों की मांग की थी. इन बंदूकों को 2008 में अमेरिका स्थित मावरिक आर्म्स इंक से आयात किया गया था. बता दें कि भारत बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है, जिसमें पश्चिम बंगाल के साथ 2,217 किलोमीटर लंबी सीमा शामिल है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पूरे देश में फैल रही है इस जंगल के चंदन की खुशबू, कभी तस्करों ने कर दिया था वीरान, ऐसे हुआ कमाल

नेपानगर के खूबसूरत वन्यप्राणियों की पहली बार कराई गई फोटोग्राफी, जल्द सामने आएंगी अनोखी तस्वीरें

भारत के 5 राज्यों की सीमाएं बांग्लादेश से जुड़ी हैं

बांग्लादेश से भारत के असम, त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय की सीमाएं भी जुड़ी हैं. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है. शेख हसीना ने 5 अगस्त को कड़े विरोध के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और भागकर भारत आ गई थीं. इसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस वर्तमान में वहां सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. बांग्लादेश में अशांति के बाद बीएसएफ ने उस वहां के नागरिकों के भारत में अवैध प्रवेश के प्रयासों को विफल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.